बिधान परिषद चुनाव हो रहा आज

0
315

 

 

*गोंडा ब्रेकिंग*

गोंडा-बलरामपुर विधान परिषद सदस्य स्थानीय निकाय के लिए मतदान आज,

दोनों जिलों के कुल 4908 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग,

दोनों जिलों के 26 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान,

गोंडा में 16 और बलरामपुर में 9 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान,

आज सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा मतदान,

गोंडा जिले के सभी सांसद, विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत में बने मतदान केंद्र पर करेंगे मतदान,

10:30 बजे जिला पंचायत में मतदान करेंगे सभी सांसद, विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष,

पूरे जिले में चुनाव को शांति व निष्पक्ष कराने के लिए 05 जोन 17 सेक्टरों में बांटा गया पूरा जिला,

गोंडा जिले के पुरूष 1693,महिला 1302 बलरामपुर के पुरूष 1052 महिला 861 मतदाता करेंगे मतदान।

 

बस्ती
एमएलसी चुनाव के लिए मतदान शुरू
6401 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला।
बस्ती- सिद्धार्थनगर सीट से तीन प्रत्याशी मैदान में।
मंडल के 37 मतदान केंद्रों पर हो रहा मतदान।

 

 

मुजफ्फरनगर सहारनपुर विधानसभा परिषद क्षेत्र (35)

विधान परिषद सदस्य के चुनाव

01—-टोटल मतदेय स्थल—–22

सहरानपुर-10
मुजफरनगर-07
शामली-05
—————————————-
02—–टोटल मतदाता
5115

सहारनपुर-2396
शामली-895
मुजफरनगर-1824
—————————————-
03—–टोटल प्रत्यासी 05
भाजपा- वंदना वर्मा
सपा- मोहम्मद आरिफ

तीन निर्दलीय
सुशील कुमार,प्रमोद आर्य व मोहम्मद जाहिद

वही पूर्ण रूप से शांति पूर्ण मतदान के लिए पेरामिल्ट्री सहित भारी मात्रा स्थानीय पुलिस भी लगाई गई है!

तीनों जिलों में 762 मतदाताओं को सहायक मिलेंगे
सहारनपुर में 439
शामली 133 व मुजफरनगर में 190मतदाताओं को मिलेंगे सहायक::::: सहायक निर्वाचन अधिकारी आलोक शर्मा ने बताया कि जिन निरीक्षक, बीमार एवं दिव्यांग मतदाताओं सहायक पाने के लिए आवेदन किया था उन्हें जांच के बाद ही अनुमति दी गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here