बिजली विभाग की विजिलेंस टीम पर पैसा मांगने का लगा आरोप,

0
389

 करनैलगंज(गोंडा)। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम में शामिल एक अधिकारी ने आइसक्रीम कारखाना के मालिक से खर्चा मांगा, जिसके लिए मना करने पर उसके कारखाने के लिए बिजली के पावर कनेक्शन से बिजली चोरी और आसपास के लोगों को बिजली का कनेक्शन देने का आरोप मढ़ दिया। जब आइसक्रीम व्यापारी का भाई वीडियो बनाने लगा तो उसका मोबाइल छीन कर अन्य कनेक्शन की केबल को उसके कनेक्शन से जुडा दिखाया। तथा दो लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाने की धमकी देते हुए चले गए। जिसकी शिकायत आइसक्रीम कारखाना के मालिक ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी से की है। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम बरगदी कोट चौराहा निवासी विनोद कुमार गुप्ता ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसने आइसक्रीम फैक्ट्री लगा रखी है। जिसका उसने पावर कनेक्शन ले रखा है। दो सप्ताह से मात्र 3 से 5 घंटे बिजली आपूर्ति मिल रही थी। जिसमें उसकी फैक्ट्री नहीं चल पाई उसने अपना काम धंधा बंद कर रखा था। 29 अप्रैल को करनैलगंज बिजली उपकेंद्र पर तैनात रहे एक जेई पूरे दलबल के साथ पहुंचे और उससे खर्चा मांगने लगे। जब उसने पूछा कि साहब खर्चा किस बात का, तो उन्होंने 50 हजार रुपये की मांग की। उसने कहा कि बिजली नहीं आ रही है कारोबार बंद है तो टीम में साथ आए पुलिस कर्मियों ने कहा कि हम विजिलेंस वाले हैं। इतना कहने के बाद वीडियो बना रहे उसके भाई की मोबाइल छीन लिया और गाली व धमकी देते हुए उसे भगा दिया तथा आसपास के बिजली कनेक्शन के तार को काटकर उसके तार से बिजली का कनेक्शन होना दिखाया और धमकी दी कि तुम्हारे खिलाफ दो लाख से अधिक के बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराएंगे। पीड़ित ने जिलाधिकारी से पूरे मामले की मजिस्ट्रेट या किसी सक्षम अधिकारी से जांच कराए जाने की मांग की है। इस सम्बंध में एक्सईएन करनैलगंज प्रसून त्यागी का कहना है कि विजलेंस का मामला है उसमें हस्तक्षेप नही किया जा सकता है। फिर भी टीम गठित करके मामले की जांच कराकर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

 

एक पुल्ह ऐसा जहां साल में 23 लोगों का हुआ एक्सीडेंट


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज जरवल के बीच तीव्र मोड वाले भुलियापुर पुल पर एक वर्ष में 23 लोगों की मौत के बावजूद प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। भुलियापुर पुल के 100 मीटर की परिधि में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। विगत मार्च 2021 से अप्रैल 2022 तक पुल पर 18 दुर्घटनाओं में 23 लोगों की जान जा चुकी है। यह पुल तीव्र मोड़ वाला है। जहां रात या दिन तेजी से निकलने वाले वाहन या तो डिवाइडर से टकराकर पलट जाते हैं या फिर ब्रेक लगाते ही दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इतनी मौतों के बावजूद प्रशासन द्वारा इस पुल पर रेडियम लाइट या पुल के आसपास बैरिकेडिंग व इंडिकेटर नहीं लगाया गया है और न ही इस एरिया को दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र घोषित किया गया है। जिससे आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश भी है ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन इस पुल पर होने वाली दुर्घटनाओं को नजरअंदाज कर रहा है। आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं जो ग्रामीणों के लिए मुसीबत है। कोतवाली करनैलगंज में भंभुआ पुलिस चौकी अंतर्गत गोंडा लखनऊ मार्ग पर भुलियापुर मोड़ दुर्घटना की दृष्टि से अति संवेदनशील हो चुका है। आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में बड़े हादसे हो रहे हैं। दो दिन पूर्व भुलियापुर मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। दुर्घटना की दृष्टि से अति संवेदनशील हो चुके भुलियापुर मोड़ के पास सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। रविवार को एक और सड़क दुर्घटना हुई।
जरवल रोड़ के ग्राम जोतौरा के निवासी बेकत बाइक से करनैलगंज आए थे। जहां लौटते समय अज्ञात कारणों से हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सड़क किनारे बनी करीब 20 फिट नीचे खाई में जा गिरा। जहां स्थानीय लोगों ने घायल को देखकर उसे बाहर निकाला। एंबुलेंस को सूचना देकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां घायल की स्थिति नाजुक देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here