करनैलगंज(गोंडा)। चार बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही 15 लोगों का भार बढ़ाने व विभिन्न मदों में साढ़े पाँच लाख की वसूली बिजली विभाग की टीम द्वारा की गई है। बिजली विभाग की तरफ से चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में एक सप्ताह के भीतर 220 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच में चार लोगों पर धारा 135 के तहत एफआईआर एवं कनेक्शन की क्षमता कम और लोड अधिक होने के 15 मामलों में लोड बढ़ाकर वसूली की कार्रवाई शुरू की गई है। इसके अलावा 310 विद्युत उपभोक्ताओं से 5 लाख 50 हजार रुपये जमा कराए गए। यह जानकारी देते हुए अवर अभियंता मोहम्मद आरिफ खान ने बताया कि यह चेकिंग अभियान लगातार तीन माह तक चलाया जाएगा और प्रत्येक बिजली कनेक्शन धारक के यहां चेकिंग की जाएगी। जिसमें क्षमता से अधिक भार होने या गैर कानूनी कनेक्शन पाए जाने, इसके अलावा काफी पुराने समय से बकायेदारों का कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में विद्युत उपखंड अधिकारी एसके वर्मा, जेई मोहम्मद आरिफ, चंद्रभान मौर्य, रोहित गुप्ता की टीम लगातार क्षेत्र में कार्य कर रही है।