बाल श्रम रोकथाम के संबंध में कार्यशाला का हुआ आयोजन

0
286

 

बलरामपुर सहायक श्रमायुक्त बलरामपुर कुलदीप कुमार के कार्यालय पर स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बाल श्रम के मुद्दे पर इन समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सहायक श्रमायुक्त बलरामपुर ने की।
सहायक श्रमायुक्त बलरामपुर ने संस्थाओ को बताया कि कैसे आप श्रम विभाग की योजनाओं के द्वारा बाल श्रम को कम कर सकते है, उन्होंने बताया कि श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से हम गरीबी को कुछ हद तक रोक सकते है जो बाल श्रम का मुख्य कारण होता है। नया सवेरा टीआरपी मनोज तिवारी ने बाल श्रमिक विद्या योजना और मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई भी बच्चा इस श्रेणी का मिलता है तो जिला प्रोवेशन अधिकारी को सूचित कर उन बच्चों को इस योजना से लाभान्वित करा सकते है तथा यह भी बताया कि अगर कोई बच्चा आपको किन्ही विपरीत परिस्थितियों में दिखता है और उसे सहयोग की जरूरत है तो आप 1098 पर काल करके सूचना दे सकते है ।
बैठक में उपस्थित सभी लोगो ने बाल श्रम को रोकने में सहयोग प्रदान करने की बात कही।
सहायक श्रमायुक्त ने संस्थाओ के कार्यकर्ताओं की बाल श्रम पर क्षमता वर्धन करने के लिए एक एकदिवसीय कार्यशाला अगले सप्ताह आयोनित करने की बात कही ।
रिपोर्टर संतोष गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here