बाला जी के विशाल जागरण व भंडारे में शामिल हुये भारी संख्या में श्रद्धालु

0
324

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर में श्री बालाजी महाराज के विशाल जागरण और भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। नगर के श्री भैरवनाथ मन्दिर मार्ग पर बालकृष्ण ग्राउंड में शनिवार की पूरी रात जागरण में बाला जी महाराज के धार्मिक संगीतों पर श्रद्धालु झूमते रहे। नगर के बालकृष्ण ग्राउंड में श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा श्री बालाजी के जन्मोत्सव पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। सवामनी हवन, पूजन, सुंदर कांड का पाठ और जागरण सहित भंडारे का भी आयोजन किया गया। बीते नौ वर्षों से लगातार होने वाला यह कार्यक्रम विगत दो वर्षो से कोरोना के कारण आयोजित नहीं किया जा सका था। शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में सुंदर कांड का पाठ, सवामनी हवन, छप्पन भोग, भंडारा सहित जागरण का भी आयोजन किया गया। जागरण में मुख्य गायक राकेश सिंह लक्खा ने अपने सुमधुर भजनों से श्रोताओं को थिरकने के लिए विवश कर दिया। गायिका सोनिया बेबी आदि ने भी अच्छे भजन सुनाये। आयोजक अशोक कुमार कसौंधन और अंकित जायसवाल सहित व्यवस्था में लगे धर्म रक्षा सेतु के कार्यकर्ताओं ने आयोजन को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस मौके पर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु भारी संख्या में मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक करनैलगंज के भाई अर्जुन सिंह, सरदार जोगेंद्र सिंह जानी, हिन्दू नेता मोहित राज, अशोक शुक्ला, कन्हैयालाल वर्मा, ज्ञान प्रकाश मिश्र, विश्वनाथ शाह, आशीष गिरी, आयुष सोनी, विकाश कौशल सहित भारी संख्या में महिलाएं व श्रद्धालु मौजूद रहे। दूसरी तरफ ग्राम सोनवार में श्रीबाला जी मन्दिर पर भी विशाल भंडारा व जागरण का आयोजन किया गया। तथा नगर के कैलाश बाग मंदिर श्री हनुमान जी बाला जी मन्दिर पर भी भंडारे का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here