बाराबंकी में सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पीछे टाइम बम मिलने से हड़कंप, बम निरोधक टीम ने किया डिस्पोज,जांच के लिए भेजा गया सैंपल
बाराबंकी जनपद में सतरिख कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के करीब पांच सौ मीटर पीछे टाइमर बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। टाइम बम होने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर आवाजाही बंद कर दी गई। अफसरों ने हिम्मत जुटाई और पास जाकर देखा तो खुले पड़े कैरी बैग में करीब पांच बम व एक डिजिटल टाइमर दिखाई पड़ा। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड, बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड टीम सहित एटीएस टीम को भी बुलाया गया। बम स्क्वाड सभी संदिग्ध बमों को डिस्पोज किया। बाराबंकी एसपी अनुराग वत्स ने बताया है कि जो भी संदिग्ध वस्तु मिली है उसे बम निरोधक टीम ने नष्ट किया है और उन्होंने सैंपल को लैब भेजा जिससे यह स्पष्ट हो सके यह क्या चीज थी इसके अंदर क्या था। जैसे ही सैंपल की रिपोर्ट आएंगी उसके बाद आपको अवगत कराया जाएगा।
बाराबंकी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सतरिख कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन से करीब 500 मीटर दूर सुनसान जगह पर गांव वालों को 6 बम दिखाई दिए। गांव वालों ने इसका वीडियो बनाया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने देखा कि खुले पड़े कैरी बैग में पांच बम व एक डिजिटल टाइमर बन गया था पड़ा हुआ है। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड, बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड टीम सहित एटीएस टीम को भी बुलाया गया। बम स्क्वाड ने सभी संदिग्ध बमों को नष्ट कर सैंपल को लैब भेजा है।
बाराबंकी एसपी अनुराग वत्स ने बताया है कि आज यहां एक व्यक्ति ने सूचना दी कि यहां पर कुछ चीजें पड़ी हुई है जो बम जैसी दिख रही है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जो लोग आसपास से उनको यहां से दूर किया। इसके बाद इसकी सूचना हमने बम निरोधक दस्ते को दी बम निरोधक दस्ता यहां टाइम से पहुंचा। आगे उन्होंने बताया कि जो भी संदिग्ध वस्तु मिली है उसे बम निरोधक टीम ने नष्ट किया है और उन्होंने सैंपल को लैब भेजा जिससे यह स्पष्ट हो सके यह क्या चीज थी इसके अंदर क्या था। जैसे ही सैंपल की रिपोर्ट आएंगी उसके बाद आपको अवगत कराया जाएगा।