बाईपास निर्माण में विलंब से नगर वासियों में अब हो रहा संशय

0
271

गोसाईगंज (अयोध्या)गोसाईगंज नगर में बाईपास निर्माण में विलंब को लेकर नगर वासियों में अब संशय की स्थिति पैदा हो रही है जबकि इस बाईपास निर्माण की अनुमति माह सितंबर 2021 में दी गई थी
लेकिन अभी तक बाईपास निर्माण के लिए चिह्नकन नहीं किया जा सका. भूलेख निरीक्षकों को के द्वारा चिन्ह अंकित का कार्य शुरू किया गया था लेकिन विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ होने के कारण मामला ठंडे बस्ते में चला गया है जबकि माह मार्च तक मुआवजे की धनराज भी भू स्वामियों में आवंटित की जानी थी संशय की इस दशा में खासकर अपने खेतों की फसलों का उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं जबकि बाईपास निर्माण के लिए राजस्व निरीक्षकों ने छह माह पूर्व नाप जोख की प्रक्रिया पूरी कर दी थी भूमि पैमाइश के बाद मुआवजे की धनराज बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी जानी थी लेकिन अभी तक रूम सीमांकन का ही कार्य आधा अधूरा पड़ा है जिसे लेकर नगर वासियों में बाईपास निर्माण को लेकर अब संशय की स्थिति पैदा हो रही है बाईपास का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाना है लेकिन लोक निर्माण विभाग पता नहीं क्यों सुस्ती का रोल अदा कर रहा है यहां तक कि मुआवजे की धनराशि आवंटित होने मैं काफी विलंब हो रहा है
…………………………………………………………….. संसय की वजह… बाईपास निर्माण को लेकर संशय की वजह भी है बाईपास निर्माण के लिए जहां से सीमांकन किया गया है उसके आगे के मुख्य मार्ग पर स्थित बड़े पेड़ काटे जा रहे हैं जिससे लोगों को या संशय का कारण भी बन रहा है दूसरा कारण टेंडर कंपनी द्वारा जहां से बाईपास निर्माण के लिए चिन्हित किया गया है इसके आगे मुख्य मार्ग पर गिट्टी व मिट्टी डाल रहा है जिससे मार्ग निर्माण बाईपास ना होकर सीधे होने की संभावना बढ़ रही है 2 कारणों से लोगों में संशय की स्थिति पैदा हो रही है
…………………………………………………………….
इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता डीके तिवारी ने बताया कि बाईपास निर्माण के लिए शासन द्वारा 2021 में धन अवमुक्त कर दिया गया था लेकिन विधानसभा चुनाव में कर्मचारियों की बड़ी व्यस्तता के के कारण चिन्हित व मुआवजा आवंटन में विलंब हो रहा है विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही मुख्य कार्य में तेजी लाने का प्रयास लेखपालों को भूमि की पैमाइश करने के लिए पुनः निर्देशित कर दिया गया है शीघ्र ही सीमांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी बारिश के काश्तकारों के मौजे की धनराशि आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू होगी
…………………………………………………………….. पी डब्लू डी इंजीनियर प्रशांत कुमार यादव ने बताया कि काश्तकारों के मुआवजा आवंटन का जिम्मा उनके सौंपा गया है मौजे की धनराज तय करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है मौजे की धनराशि तय करने के साथ ही काश्तकारों में मुआवजा की धनराशि का आवंटन शुरू कर दिया जाएगा
उन्होंने बताया कि बाईपास का निर्माण राम मेहर से तेजापुर मुख्य मार्ग पर प्राइमरी पाठशाला के पास जाकर मिलाया जाएगा जिसकी लंबाई साडे 5 किलोमीटर है इस पर एक अरब 14 करो 55 लाख ₹513 की लागत आएगी जिसमें शासन द्वारा ₹250000000 विभाग को मुक्त कर दिया गया है मुआवजे की निर्धारित होते ही बाईपास निर्माण प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी
………………………………………………. …………..
लोक निर्माण विभाग के विभाग के दूसरे जूनियर इंजीनियर . विनोद कुमार विश्वकर्मा ने बताया की बाईपास के बाद नगर में लोक निर्माण विभाग की मौजूदा सड़क 7 मीटर की है डेढ़ मीटर एक तरफ डेढ़ मीटर दूसरी तरफ लेकर 10 मीटर की सड़क बनेगी बीच से डिवाइडर एलईडी बल्ब से आच्छादित होंगे सड़क के दोनों तरफ पटरियों पर रेलिंग लगाई जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here