बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत करते विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह

0
182

राजमंगल सिंह

 विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का किया स्वागत :-

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना दो दिनों की राजकीय यात्रा पर भारत पहुंच चुकी हैं. वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत के राजकीय दौरे पर आने वाली पहली विदेशी मेहमान हैं.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना दो दिनों की राजकीय यात्रा पर भारत पहुंच चुकी हैं। बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत करने के लिए विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह मौजूद रहे।  वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत के राजकीय दौरे पर आने वाली पहली विदेशी मेहमान हैं. शेख़ हसीना का दौरा 22 जून तक चलेगा. 22 जून को उनका पीएम मोदी से मिलने का कार्यक्रम है. इस दौरान दोनों देशों के बीच कुछ अहम समझौतों पर दस्तख़त हो सकते हैं.

 

भारत के दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंची बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात किया बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का ये 15 दिनों के भीतर दूसरा भारत दौरा किया हैं . इसके पहले शेख हसीना 9 जून को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई थीं. आज पीएम मोदी और हसीना के बीच रेल, एनर्जी और कनेक्टिविटी समेत कई दूसरे अहम मुद्दों पर बात हो सकता हैं

हिंदुस्तान पहुंची बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की महत्वपूर्ण यात्रा

मोदी सरकार 3.0 के शपथ लेने के बाद शेख हसीना ऐसी राष्ट्राध्यक्ष हैं जो सबसे पहले दिल्ली दौरे पर आई हैं. ये उनकी 15 दिन में दूसरी बार भारत की यात्रा है. इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों देशों की दोस्ती कितनी अहमियत रखती है. भारत के लिए सामरिक तौर पर बांग्लादेश बहुत अहमियत रखता है. इससे बांग्लादेश में चीन की चालबाजी नाकाम हो सकती है. इस दौरे के बाद शेख हसीना चीन जाएंगी. इसके भी कई मायने निकाले जा रहे है क्योंकि बांग्लादेश साउथ एशिया में भारत का बड़ा ट्रेड पार्टनर है.

 हिंदुस्तान और बांग्लादेश

पीएम मोदी और शेख हसीना के बीच मुलाकात के दौरान कई अहम समझौतों पर बातचीत हो सकती है. इसमें तीस्ता जल समझौता, सीमा पार संपर्क बढ़ाने पर जोर, म्यांमार में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा, आर्थिक व व्यापारिक मुद्दे पर बातचीत, कारोबार पर सहमति बनाने की कोशिश और कनेक्टिविटी बढ़ाना शामिल हैं.

किन क्षेत्रों में सहयोग

– बांग्लादेश, साउथ एशिया में भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. 2022-23 में दोनों देशों के बीच 1 लाख 25 हज़ार करोड़ रुपये का व्यापार हुआ.
– भारत-बांग्लादेश के बीच तीन पैसेंजर ट्रेन्स चल रहीं है.
मैत्री एक्सप्रेस- कोलकाता से ढाका. 2008 में शुरुआत हुई.
बंधन एक्सप्रेस – कोलकाता से खुलना. 2017 में शुरू हुई.
मिताली एक्सप्रेस – न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका. इसकी शुरुआत 2022 में हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here