बस्ती शराब पीने का पैसा ना मिलने से चोरी कर समान भाग रहे गांव के युवकों ने देखा तो नाराज होके शराबी ने रात में धारदार हथियार से मारकर 42 वर्षीय विकलांग रामचंद्र की हत्या कर दी ।
आज हत्या का खुलासा करते हुए अप्पर पुलिस अधीक्षक बस्ती ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार, कर लिया गया है पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त धारदर
खेत गोड़ने वाला कुदाल और खून से लथपथ आरोपी कपड़ा पुलिस ने बरामद किया है। हत्या का कारण सामने आया है आया है कि मृतक शराब की दुकान पर सीखना बेचता था और दुकान पर ही रहता था हत्या करने वाले आरोपी ने मृतक के दुकान से सिलेंडर और भगोना चोरी कर बेचने ले जा रहे थे शराब पीने के लिए जिससे मृतक का बेटा देख लिया था और पकड़कर इनकी पिटाई की थी आरोपी की इसी से नाराज होकर मृतक के बेटे की हत्या करने गया था लेकिन मृतक का बेटा नहीं मिला पिता रामचंदर की हत्या कर दीजिए
बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के बढ़नी गांव में हुई 2 दिन पूर्व रामचंद्र 42 वर्षीय विकलांग की हत्या का बस्ती पुलिस ने खुलासा किया ।
गौर पुलिस व एसओजी तथा सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही में हत्या करने वाले अभियुक्त राम सुरेश वर्मा पुत्र पाटनदीन ग्राम बढ़नी थाना गौर जनपद बस्ती को आज 11:00 बजे अइला कला तिराहे से गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुदाल तथा अभियुक्त का रक्तरंजित कपड़ा बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि 1जुलाई को शाम को शराब पिया था तथा 7:00 बजे पुनः 1 सीसी शराब लेकर रामचंद्र के चिखने की दुकान से चिखना लेकर उसी की दुकान पर पिया तथा वहीं बैठा रहा ,फिर घर गया ।मैं शराब के लिए पैसा मजदूरी करके व पास पैसे ना होने पर अपने घरों के सामानों को बेचकर शराब पीता हूं।
उसी रात लगभग 9:30 बजे मैं 1 सीसी शराब लेकर रामचंद्र की दुकान पर गया तो वह सो गया था कुछ देर बैठने के बाद उसके दुकान से गैस सिलेंडर व भगोना चुरा कर घर जा रहा था रामचंद्र का लड़का शिवम उसका साथी साबिर अली ने मुझे पकड़ लिया मैं खेत में भाग गया था वह दोनों मेरे चोरी करने के कारण मारने पीटने लगे काफी अपमानित होने की वजह से मैं काफी गुस्से में था गांव के बाहर बने झोपड़ी छप्पर में रखे कुदाल को लेकर आ गया रात 12 बजे से 1बजे के बीच में शिवम को मारने आया । लेकिन शिवम अपने पिता के पास नहीं सोया था अकेले रामचंद्र सोया था मैंने रामचंद्र को ही कुदाल से वार करके मौत के घाट उतार दिया तथा कपड़े को अपने घर में तथा कुदाल को गांव से बाहर अपने खेत के पास बॉसकोठ में छिपा दिया पानी से पानी से अपने हैंडपंप से शर्ट को भी पानी में डालकर धोकर घर में छिपा दिया था ।
वही अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि अभियुक्त को न्यायालय में भेज दिया जा रहा है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।