बस्ती पुलिस की ठाए ठाए से अपराधियो में खौफ

0
361

 

 

बस्ती,जनपद की पुलिस इस समय अपराध वा अपराधियो के विरुद्ध लगातार करवाई कर रही है जिससे अपराधियो में खौफ का माहौल बना हुआ, वही आज इसी क्रम में थाना गौर पुलिस वा स्वाट टीम की संयुक्त करवाई के दौरान एक शातिर और इनामिया टप्पेबाज को रात्री के समय करीब 01:45 बजे थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भटहा निकट सब्जी मंडी के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया, इसके पास से पुलिस ने एक अदद तमंचा 12 बोर, दो अदद खोखा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ बरामद किया | पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरक्षी राहुल मिश्र के दाहिने हाथ में गोली लगी एवं अभियुक्त सुरेंद्र जायसवाल के बाएं पैर में गोली लगी जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौर में प्राथमिक उपचार कराने के उपरांत इलाज हेतु सदर अस्पताल बस्ती भेजकर थाना गौर पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है |

वही इस पूरे मामले में एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 9 अप्रैल को दोपहर में एक वृद्ध महिला से चैन लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जब पुलिस ने उस वृद्ध महिला को पूर्व में जेल भेजे गए इस प्रकार के शातिर अपराधियो की फोटो दिखाई गई तो वृद्ध महिला ने सुरेंद्र कुमार जो एक शातिर किस्म का टप्पेबाज है और खजनी गोरखपुर का निवासी है के रूप में पहचान की तभी से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी,
जिसके ऊपर 25000 का इनाम भी रखा गया था, जिसके विरुद्ध जनपद बस्ती, गोरखपुर , कुशीनगर, देवरिया में कुल 14 मामले दर्ज है और एसपी ने बताया की इसके ऊपर ऐसी करवाई की जायेगी कि इसकी जमानत न होने पाए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here