बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को सिलाई मशीन देकर आत्मनिर्भर बनाया*
UP Gonda गोण्डा – मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश सरकार के अर्न्तगत बलरामपुर फांउडेशन के द्वारा दिनांक 7 मार्च को श्रीमती नेहा शर्मा जिला अधिकारी गोण्डा और श्रीमती एम0 अरून्मोली मुख्य विकास अधिकारी,की मौजूदगी में मैजापुर चीनी मिल प्रागंण में 110 उशा सिलाई मशीनों महिलाओं को वितरित किए गए जरूरतमन्द महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उक्त कार्यक्रम में बलरामपुर फांउडेशन मैजापुर चीनी मिल की ओर से पवन कुमार चतुर्वेदी,महाप्रबन्धक गन्ना मुकेश कुमार झुनझुनवाला, महाप्रबन्धक,सौरभ गुप्ता, प्रबन्धक (प्रषासनिक) व नरेन्द्र उपाध्याय सहायक महाप्रबन्धक एच0आर0 रहे तथा मौके पर सन्दीप अग्रवाल,मुख्य महाप्रबन्धक,मैजापुर चीनी मिल के द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं जनमानस को बताया कि स्वर्गीय पदमश्री मीनाक्षी सरावगी संस्थापक, बलरामपुर चीनी मिल समूह के मानव जीवन उत्थान के सपने को साकार करते हुए बलरामपुर फांउडेशन ,बलरामपुर के द्वारा लगातार कई वर्षो से क्षेत्र की जरूरतमन्द महिलाओं को सिलाई एवं कढ़ाई का प्रषिक्षण हेतु लगभग 40 ग्रामों मे प्रशिक्षण केन्द्रों का संचालन कॉपोर्रेट सोषल रिस्पांसिबिलिटी परियोजना के अर्न्तगत किया जा रहा है । जिसमें प्रषिक्षित महिलाओं को प्रत्येक वर्ष प्रषस्ति-पत्र एवं उशा सिलाई मशीन बलरामपुर फांउडेशन , बलरामपुर के द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है । कार्यक्रम में अन्य सरकारी अधिकारी डॉ0 रश्मि वर्मा मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी श सुनील कुमार सिंह एवं विशाल कुमार उप जिलाधिकारी, करनैलगंज उपस्थित रहे ,जिनके द्वारा बलरामपुर फाउंडेशन बलरामपुर के सौजन्य से किये जा रहे सामाजिक कार्यो की सराहना एवं प्रशंसा की गयी ।उशा सिंलाई पाने वाली लाभार्थी श्रीमती रोशनी , श्रीमती मीना कुमारी, श्रीमती गुड़िया, श्रीमती राम कुमारी आदि के चेहरे उशा सिंलाई मशीन पाते ही खिल उठे और महिलाओं ने बताया कि प्राप्त हुई उशा सिलाई मशीन से वह सिलाई एवं कढाई कर अपना व अपने परिवार जीवन यापन सुगम होगा । लाभार्थी महिलाएं ग्राम विकरवा, सिंहपुर, पूरेभैदया, वीरपुर कटरा मंगरूही,नरायनपुर कलां,