करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत
खेत में गिरे लकड़ी के पोल को ठीक करते समय हुआ हादसा
बलरामपुर। जिले के महराजगंज तराई थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गयी। इस हादसे से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर सपा विधायक एसपी यादव सहित तमाम नेता अस्पताल पहुँचे।
बताया जा रहा है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य जोखू यादव के खेत में लगा लकड़ी का पोल गिर गया था। जोखू का बेटा अनूप यादव (33) खेत में लगे इलाज पोल को ठीक करने के लिए गया था। जैसे ही उसने पोल उठाया वह बिजली के तार की चपेट में आ गया। छोटे भाई को करंट की चपेट में आता देख बड़ा भाई वीरेंद्र यादव उसे बचाने दौड़ा और वह भी करंट की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद तीसरे भाई सुरेंद्र यादव ने शोर मचाया तो गाँव वाले दौड़े। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दो सगे भाइयों की मौत की खबर से पूरे गांव में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही सपा विधायक एसपी यादव , पूर्व विधायक राम सागर अकेला , सपा प्रदेश सचिव ओमकार पटेल , सपा युवजन सभा के पूर्व अध्यक्ष राकेश यादव सहित तमाम नेता अस्पताल पहुँचे और उन्होंने मृतक परिजनों से मुलाकात कर उन्हे ढांढस बंधाया। सपा विधायक एसपी यादव ने सरकार से मृतक परिजनों को दस दस लाख रुपये मुआवजे की मांग की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी राधारमण सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।