बच्चों के विवाद में परिजन हुए घायल इलाज के दौरान मौत

0
454

करनैलगंज(गोंडा)। बच्चों के विवाद में एक व्यक्ति ने महिला को ईट फेंक कर मारा। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम गुरसड़ी के मजरा गोसाई पुरवा का है। जहां शुक्रवार को दिन में दो बच्चों के बीच मामूली विवाद हो गया। जिसको लेकर दो पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई। बताया जाता है कि गांव के सुरेश कुमार का 10 वर्षीय लड़का एवं इसी गांव के संजय कुमार पुत्र श्री चंद की 5 वर्ष की लड़की के बीच मामूली विवाद हुआ। उसी बीच सुरेश कुमार की पत्नी रीता मौके पर पहुंच गई और बच्चों का विवाद संजय एवं रीता के बीच होने लगा। संजय ने ईट उठाकर रीता के सिर पर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गई। उसे कोतवाली लाया गया जहां से करनैलगंज सीएचसी पर इलाज के लिए भेजा गया। सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शाम को रीता 40 वर्ष पत्नी सुरेश कुमार की मौत हो गई। मामले में सुरेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी संजय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों के बीच हुए विवाद में संजय ने महिला के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा था। शाम को उसकी मौत हो गई। तहरीर पर पहले मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसे अब गैर इरादतन हत्या की धाराओं में तरमीन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here