वासुदेव यादव की रिपोर्ट
अयोध्या में फिल्मी सितारों वाली रामलीला का मंचन हुआ शुरू, फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने दिया बड़ा बयान
अयोध्या में फिल्मी सितारों से सजी अयोध्या की रामलीला का हुआ शुभारंभ। फिल्म जगत की नामचीन हस्ती भाग्यश्री वेदमाती के रोल में पहुंची मंच पर।गणेश वंदना के साथ फिल्मी सितारों की रामलीला का अयोध्या का हुआ शुभारंभ।अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, नगर आयुक्त विशाल सिंह, बाबा राजू दास के साथ ही अन्य संत महंत रहे मौजूद। महाभारत में धृतराष्ट्र की भूमिका निभाने वाले अभिनेता गिरजा शंकर रावण की भूमिका में आए नजर। 24 अक्टूबर तक भगवान राम के जीवन व्रत पर आधारित लीला पर मंचन करेंगे फिल्म जगत के नाम की हस्तियां। 14 अक्टूबर को भोजपुरी सुपर स्टार अभिनेता खेसारी लाल यादव रावण का करेंगे वध।