फिर से लौटा कोरोना, चीन ने लाखों लोगों को किया बंद

0
435

फिर से लौटा कोरोना, चीन ने लाखों लोगों को किया बंद

चीन में कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है. चीन के कई शहरों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. रविवार, 13 मार्च को लगातार दूसरे दिन तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक चीन के 19 प्रांतों में रविवार को कोरोना के करीब 3400 नए मामले सामने आए. इनमें 1807 मरीजों में कोरोना के गंभीर लक्षण थे.
इससे पहले शनिवार, 12 मार्च को चीन में 3300 नए मामले सामने आने के बाद वहां के नेशनल हेल्थ कमीशन ने इसे दो साल का सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा बताया था. इंडिया टुडे के मुताबिक कमीशन ने कहा,
चीन में करीब 2 साल के बाद पहली बार एक दिन में इतने ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. फरवरी 2020 के बाद ये संक्रमण का सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा है. कोरोना के मामले बढ़ने से कई शहरों में फिर से कुछ प्रतिबंध भी लगाए जा रहे हैं. कई शहरों में लोगों को बाहर निकलने से मना किया गया है. बड़े पैमाने पर कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है.
इंडिया टुडे के मुताबिक भारत में रविवार को कोरोना के 4,194 नए मामले सामने आए. भारत के इस आंकड़े के सामने चीन में एक दिन में सामने आई कोरोना मरीजों की संख्या काफी कम है. रविवार को राजधानी बीजिंग में तो केवल 20 मामले ही सामने आए, लेकिन फिर भी सरकार ने पाबंदियां लगानी शुरू कर दीं. कई शहरों में तो पूर्ण लॉकडाउन भी लगा दिया गया है. आपको बतादें, चीन की सरकार ऐसा इसलिए कर रही है, क्योंकि वह कोरोना पर ‘ज़ीरो-कोविड पॉलिसी’ को फॉलो करती है. इसके तहत तब तक सख्ती बरतनी है, जब तक कोरोना के केसेस शून्य न हो जाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here