प्रेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी की बैठक में तय हुआ यह अहम फैसला

0
174

*प्रेक्षक की अध्यक्षता में लोकसभा गोण्डा एवं कैसरगंज के जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की की गई बैठक*

 

*जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक में चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां*

 

*बैठक में प्रेक्षक ने चुनाव से संबंधित जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिये आवश्यक दिशा निर्देश*

 

*गोण्डा 07 मई,2024*

 

लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के दृष्टिगत जिला पंचायत सभागार में जनपद में आगामी होने वाले निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक की अध्यक्षता में आयोजित चुनाव से संबंधित लोकसभा गोंडा एवं कैसरगंज के जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा लोकसभा गोंडा एवं कैसरगंज के जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मतदान से पहले तथा मतदान के दिन किये जाने वाले कार्यों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां बैठक में दी गई। उन्होंने कहा कि सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करें कि पोलिंग पार्टी रवानंगी के दिन शामको सभी पोलिंग बूथ पर स्वयं जाकर सभी व्यवस्थाओं/ तैयारियों को भलिभांति जांच करलें कि सभी तैयारी सही से हो गई है कि नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने अपने सेक्टर में आने वाले पोलिंग बूथों पर समय से मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाय। इसके संबंध में आप अपने पीठासीन अधिकारी के सम्पर्क में जरूर रहेंगे।

                 बैठक में जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, प्रभातिया वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, उपजिलाधिकारी तरबगंज, करनैलगंज, मनकापुर, अपर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव सहित समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर – निखिल तिवारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here