प्रभारी मंत्री ने बताई सरकार के 100 दिन की उपलब्धियां

0
387
प्रभारी मंत्री ने बताई सरकार के 100 दिन की उपलब्धियां
 गोंडा। जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि सरकार के 100 दिनों के लिये एक वृहद कार्ययोजना बनायी गयी थी, जिसे धरातल पर उतारने के लिये समय-सीमा भी निर्धारित की गयी। उन्होंने कहा 2017 के तर्ज पर जब दोबारा सरकार बनी तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरा मंत्रीमण्डल तथा प्रदेश वरिष्ठ के सभी वरिष्ठ अधिकारियों का एक सामूहिक प्रयास किया गया, जिसका परिणाम हम सब लोगों के सामने है। उन्होंने बताया कि बहुत से विभाग ऐसे हैं, जिन्होंने 100 दिनों के लक्ष्य को पार करते हुये आगे के लक्ष्य के लिये बहुत तेजी से प्रयास किया है तथा 100 दिन के अन्दर ही 200 दिनों के लक्ष्य का काम करके दिखाया है। मंत्री जी ने बताया कि योगी सरकार मजबूती से कदम बढ़ाया है। जनादेश के बाद उ0प्र0 के 25 करोड़ की जनता की सुरक्षा, समृद्धि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की तरफ सरकार ने बजबूती के साथ कदम आगे बढ़ाया है।
      उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सबसे बड़ी चुनौती भोजन की थी, उस दौरान प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में निर्देशन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन वितरण का कार्य किया गया। जिससे कोरोना काल के दौरान कोई भी गरीब भुखमरी का शिकार नहीं हुआ।
 उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ही देन है कि आज उप्र प्रदेश एक्सप्रेस-वे प्रदेश के नाम से भी जाना जाने लगा है। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे कि किनारे औद्योगिक हब बनाया जायेगा, जिससे युवाओं को समुचित रोजगार के साधन भी मुहैया हो सकेगा। सरकार इसके लिये चरणवद्ध तरीके से काम कर रही है।
       इस अवसर पर विधायक तरबगंज, गौरा, कटरा बाजार, करनैलगंज, जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, डीसी मनरेगा संत कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here