प्रधान व सचिव की मनमानी में सहभागी ना बनना एक रोजगार सेवक को पड़ा महंगा

0
399

 करनैलगंज(गोंडा)। प्रधान व सचिव की मनमानी में शहभागी न बनना एक रोजगार सेवक को मंहगा पड़ा। प्रकरण विकास खण्ड कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम उर्दी गोंडा से जुड़ा है। यहां के निवासी/ रोजगार सेवक उमाशंकर यादव ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत किया है। जिसमे कहा गया है कि ग्राम उर्दी गोंडा के मजरा चैन पुरवा निवासी खरचू पुत्र रामचेत को वर्ष 2011 में इंदिरा आवास का लाभ दिया गया था। दो किस्तों में विभाग ने खरचू के बैंक खाते में 45 हजार रुपये भेजा। मगर उसने आवास का निर्माण नही कराया। वर्ष 2020 में खरचू की पत्नी सीता के नाम से पीएम आवास आवंटित किया गया। रोजगार सेवक को जब इसकी भनक लगी तो उसने विरोध किया। बस इसी को लेकर ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने उसके विरुद्ध षड्यंत्र रचना शुरू कर दिया और लिखित रूप से उसे पद से हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी। आरोप है कि उसका 18 माह का मानदेय बकाया है। जिसका भुगतान नही किया जा रहा है। वह ग्राम प्रधान व सचिव से मिल कर कई बार निवेदन कर चुके है। मगर उसके मानदेय का भुगतान नही हो सका है। जिससे उसके परिवार की माली हालत खराब हो चुकी है। उसने प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराकर मानदेय का भुगतान कराने की मांग की है। ग्राम पंचायत अधिकारी प्रसांत कुमार ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। रोजगार सेवक द्वारा लगाये आरोप निराधार है।

ईट उद्योग से जुड़े लोगों की कोई मीटिंग

 करनैलगंज(गोंडा)। गोंडा के जिला पंचायत सभागार में आगामी 9 मई को सुबह 10 बजे से अवध ईंट निर्माता समिति की बैठक आयोजित होगी। जिसमे जिले में ईंट भट्ठा से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। यह जानकारी अवध ईंट निर्माता समिति के महामंत्री फहीम अहमद उर्फ पप्पू ने दी है। उन्होंने बताया कि बढ़ते कोयले के मूल्य व जीएसटी जैसे अहम मुद्दे को लेकर यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है। इसमे जिले के सभी ईंट भट्ठा संचालक की मौजूदगी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष आल इंडिया हड़ताल की पूरी संभावना है। ईंट भट्ठा व्यापारियों की सभी समस्याओं पर चर्चा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here