आजमगढ़। अंत्योदय के उपासक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उयलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के तहत आज कलेक्ट्रेट आजमगढ़ के सामने स्थित डॉक्टर अंबेडकर पार्क में प्रधानमंत्री के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी तथा केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक- प्रदर्शनी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य/प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी एवं सांसद आजमगढ़ दिनेश लाल यादव निरहुआ ने फीता काटकर किया गया।
प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के जीवन वृत्त पर लगाई गई फ्लेक्सी का अवलोकन प्रदेष अध्यक्ष व सांसद दिनेश लाल यादव ने किया। इसी के साथ ही प्रदर्शनी में सूचना विभाग द्वारा प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लगाए गए स्टाल पर जाकर किताबों का अवलोकन किया गया। साथ ही बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग एवं ओडीओपी के अंतर्गत मुबारकपुर की साड़ी के स्टॉल का अवलोकन किया गया।