पैसे के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे दो घायल

0
266

 

मसौधा। अयोध्या पूराकलंदर थाना क्षेत्र के हवाई पट्टी के निकट गंजा गांव में बुधवार शांयकाल बाइक बिक्री के पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी चली। घटना में दोनों पक्ष के एक -एक लोग घायल हैंँ। मौके पर पहुंची पूरा कलंदर पुलिस ने दो घायलों को सीएचसी मसौधा भिजवाया है।
मामले में पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह का कहना है कि रमेश यादव निवासी गंजा ने अपनी बाइक अजय यादव के हाथों बेचा था। रमेश यादव ने जब पैसे की मांग की, तो गाड़ी में खराबी का उलाहना देकर अजय यादव और रमेश यादव में मारपीट हो गई। घटना में दोनों लोग को चोटे आई है। रिपोर्ट दर्ज कर रमेश यादव अजय यादव हरप्रीत को प्राथमिक उपचार व इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here