मनकापुर (गोंडा) मनकापुर-अयोध्या के बीच पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद होने से मनकापुर जंक्शन के रास्ते अयोध्या आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना झेलना पड़ रहा है।
बताते चलें कि 22 मार्च 2020 से जब से करोना शुरू हुआ। इस मार्ग पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। इस वर्ष चैत्र रामनवमी मेले के लिए 3 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन 2 अप्रैल से 11 अप्रैल के मध्य चलाई गई उसके बाद पुनः एक बार पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। जिससे अयोध्या आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों, स्थानीय नागरिकों एवं स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर इलाहाबाद आसनसोल आदि के लिए एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही है किंतु पैसेंजर ट्रेन एवं बनारस और गोण्डा के मध्य चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन बंद पड़ा है। सहालग के इन दिनों में सैकड़ों तीर्थयात्री प्रतिदिन रेल पैसेंजर बंद होने से डग्गा मार वाहनों से अयोध्या आ जा रहे हैं जिससे उन्हें जायदा पैसे देने पड़ रहे हैं। अगर इस रेल मार्ग पर पैसेंजर ट्रेनों का एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाए तो रेल को प्रतिमाह लाखों रुपए की आमदनी बढ़ सकती है। मनकापुर के व्यापार मंडल, विश्व हिंदू परिषद, स्थानीय लोगों तथा जनप्रतिनिधियों ने इस रेल मार्ग पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शीघ्र शुरू करने की मांग भारत सरकार व रेलवे प्रशासन से की है। उन लोगों ने कहा है कि अयोध्या भगवान श्री राम की जन्म स्थली है और वहां पर पूरे देश से श्रद्धालु आते- जाते हैं। जिनकी मुसीबत को ध्यान में रखते हुए पैसेंजर और इंटरसिटी ट्रेनों का संचालन शीघ्र शुरू होना चाहिए। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, सभासद वैभव सिंह, आर के नारद, श्रवण कुमार शर्मा, रामचंद्र जायसवाल, भीषम वर्मा, कामता प्रसाद मिश्रा आदि लोगों ने इस रेल मार्ग पर पैसेंजर ट्रेनों और इंटरसिटी ट्रेन का संचालन शुरू करने की मांग रेल प्रशासन से की है।