पेडराही गांव में मनाया गया धूमधाम से छठ पूजा

0
244

गोण्डा – खबर उत्तरप्रदेश के गोण्डा जनपद से हैं जहां जनपद के पेडराही गाँव में महिलाये एक साथ मिल कर छठ पूजा किया और बेटे के लंम्बी उम्र की कामना किया मूलतया यह छठ पर्व उत्तर प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाता है l  छठ पूजा हर वर्ष भादो माह के प्रथम पखवाड़े के छठ  को मनाया जाता है इस व्रत में माताएं बेटे की लंबी उम्र के लिए निराजली व्रत रखती हैं l इस व्रत में शाम को सभी महिलाएं एक साथ व्रत समाप्त करती हैं l व्रत में आज के दिन महुवा का फूल खा कर पारण करती हैं  और आज के दिन जो फसल खेत में पैदा होता हैं ऐसी कोई चीज नहीं खाया जाता l इसलिए तालाब में उगने वाला केर्मूवा और तिन्नी के चवाल का सेवन महिलाये करती हैं l यह प्रथा सदियों से चली आरही हैं l

 

वही महिलाये अपने खानदान की महिलाओ के साथ इकठ्ठा हो कर छठ पूजन को पुरे रीति रीवाज से पूजन करती हैं पेडराही गाँव की मनोरमा सिंह का कहना हैं की हम सभी महिलाये इस ब्रत को बहुत हरसो उल्लास के साथ मनाते हैं l वही रूपा सिंह ने कहा की यह ब्रत हमारे संस्कृति और सनातन धर्म को बढ़ावा देता हैं और नई नबेली जो बहुवे घरो  में आती हैं उनको भी सीख मिलती हैं की बविष्य में निरंतर यह प्रथा चलती रहें l पूजा कार्यक्रम में मुख्य रूप से, रागनी सिंह, सबिता सिंह, हीरा सिंह, विद्द्या सिंह, सरिता, प्रीती, पूनम, प्रयंका सिंह, मीना सिंह, पूर्व प्रधान मीना सिंह, दीपिका, सुमन सिंह, पुष्पासिंह, अंजू सिंह, उपस्थित रही l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here