गोण्डा – खबर उत्तरप्रदेश के गोण्डा जनपद से हैं जहां जनपद के पेडराही गाँव में महिलाये एक साथ मिल कर छठ पूजा किया और बेटे के लंम्बी उम्र की कामना किया मूलतया यह छठ पर्व उत्तर प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाता है l छठ पूजा हर वर्ष भादो माह के प्रथम पखवाड़े के छठ को मनाया जाता है इस व्रत में माताएं बेटे की लंबी उम्र के लिए निराजली व्रत रखती हैं l इस व्रत में शाम को सभी महिलाएं एक साथ व्रत समाप्त करती हैं l व्रत में आज के दिन महुवा का फूल खा कर पारण करती हैं और आज के दिन जो फसल खेत में पैदा होता हैं ऐसी कोई चीज नहीं खाया जाता l इसलिए तालाब में उगने वाला केर्मूवा और तिन्नी के चवाल का सेवन महिलाये करती हैं l यह प्रथा सदियों से चली आरही हैं l