*पुस्तैनी जमीन पर बने मकान में दबंगो का कब्जा, पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार*
आज़मगढ़। यूपी सरकार के लाख कोशिश के बावजूद भी दबंग गरीबो के जमीन कब्जा और उन्हें परेसान करने में कोई कसर नही छोड़ रहे इतना ही नहीं दबंग प्रशासन के आदेश को भी एक तरफ कर अपनी मनमानी करने में लगे हुए हैं। जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने आज पुलिस अधीक्षक व डीएम कार्यालय में पत्रक देकर पुस्तैनी मकान में रहने की मांग की है।
मामला आज़मगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बिलारी लखनपुर गाव का है जहाँ एक गरीब पीड़ित परिवार अपनी पुस्तैनी जमीन पर मकान बनवाया और अपनी रोजी के लिए मकान में शटर लगवाने का कार्य कर रहा था कि अचानक गाव के ही कुछ दबंग लोग अपनी धौस जमाने और मकान पर कब्जा करने के नियत से आये और मकान में चल रहे कार्य को रुकवा दिया इतना ही नही पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो गाव के दबंग उसे धमकाने लगे वही जब पीड़ित ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस और अधिकारियों को दी तो मामले की जांच की गई और जांच पीड़ित के पक्ष में आया तो दबंग वहां जाने वाले अधिकारियों पर भी धौस जमाने लगे और पीड़ित को गाली गलौज देकर पीड़ित के बने पुस्तैनी जमीन के मकान से निकाल दिया जिसके बाद पीड़ित परिवार अब किसी अन्य आशियाने में अपना गुजर करने के लिए मजबूर हो गया इतना ही नही पीड़ित परिवार इसकी शिकायत आज पुलिस अधीक्षक से लेकर डीएम कार्यालय में पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी पुस्तैनी जमीन पर बने मकान में रहने की मांग की।