गोसाईगंज( अयोध्या)
दिनदहाड़े पुलिस के नाम पर भीटी तिराहे पर स्थित पान दुकान दार ठगी का शिकार हो गया लगभग ₹12000 का सिगरेट एक कैरेट पानी का बोतल व 12 पुड़िया पान ठग दुकानदार को झांसा देकर चंपत हो गया
घटना शाम लगभग 7:00 बजे गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के भीटी तिराहे पर घटित हुई बाइक सवार निर्भय पान सेंटर की दुकान पर आ धमका
उस वक्त दुकान स्वामी घर पर गया था उसका बेटा दुकान पर बैठा था ठग दुकान पर पहुंच कर उसके बेटे से कहा कि थाने से बड़े साहब ने दो बंडल सिगरेट एक बिसलेरी पानी के कैरेट व 12 पुड़िया पान के लिए भेजा है पान की दुकान दुकानदार ने उसे दो बंडल सिगरेट जिसकी कीमत लगभग ₹12000 बताई गई है दुकानदार ने थाने के बड़े साहब के नाम पर ठग को सब कुछ दे दिया ठग ने दुकानदार से कहा कि 10 पत्ता चाट भी बनवा कर ले आओ जब दुकानदार चाट बनवाने के लिए भीटी तिराहे पर गया तो ठग ने कहा कि बड़े साहब का फोन आ रहा है वह चाट लेकर थाने आए और सारा सामान लेकर चलता बना दुकान स्वामी निर्भय जब चा ट लेकर कोतवाली प्रभारी के पास पहुंचा और चाट दिया और सारी बात बताई तो कोतवाली प्रभारी ने अनभिज्ञता जताई मौके पर निर्भय ने कोतवाली प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा को ठगी की लिखित तहरीर दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने भीटी तिराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें एक व्यक्ति लाल रंग का गमछा सिर पर बांधे गाड़ी नंबर यूपी 42 /2770 निकला पुलिस ठग की तलाश कर रही है
कोतवाली प्रभारी कृष्णा कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की छानबीन की जा रही है