पुलिस के ऊपर हमला करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार

0
471

 गोंडा जनपद के मोतीगंज थाना क्षेत्र में कहोबी गांव के रहने वाले कुछ परिवार इस तरह से दबंगई करते हैं कि गांव वालों का रहना दूभर हो गया है क्षेत्रीय लोगों की मानें तो आए दिन लोगों को मारता पीटता है गाली भी देता है और अगर किसी अन्य बिरादरी का है तो फिर संविधान की हरिजन एक्ट धारा को याद दिलाता है। क्षेत्रीय लोगों के माने तो उनका कहना है यह लोग इस तरह के आदमी है कि कोई भी संभ्रांत आदमी दो बात सुनकर ही निकल जाता है चुपके से कब कहीं किसको कब बेइज्जत कर दें कुछ पता नहीं। लोगों की माने तो इनका खुद का घर भी सरकारी जमीन में है और अनिल नाम के व्यक्ति पर तो आरोप ये भी लग रहा है क्षेत्रीय लोगों का की धर्म परिवर्तन कराने का भी कार्य कर रहे हैं लेकिन इसका कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं मिल पाया।

अब सवाल यह उठता है की देश की सुरक्षा पुलिस के हाथों में है अब पुलिस के बीच इकबाल पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है जब यह लोग पुलिस को कुछ नहीं समझते तो सीधे-साधे ग्रामीणों की क्या हाल होगी आप लोग समझ सकते हैं जमीनी विवाद के प्रकरण में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला समेत कई लोगों ने मिलकर पुलिस की गाड़ी ही तोड़ दी मोबाइल भी तोड़ दिया और तो और पुलिस के ऊपर हाथ भी उठा दिया ऐसे लोगों से अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं है हालांकि मामले की जानकारी होते ही पुलिस विभाग अपने पूरे जोश में आ गया और एक बार फिर अपराधियों के ऊपर चला पुलिस का चाबुक घटना के कुछ ही घंटों में सभी आरोपियों को पुलिस ने कानून का पढ़ाया पाठ और मुलजिम को सलाखों के पीछे पहुंचना पड़ा अब देखने वाली बात है पुलिस इस पर किस तरह से और रुख अपनाती है।

 

*बलवा कर सरकारी काम में बाधा डालने के 07 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार-*
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना मोतीगंज क्षेत्र के अन्तर्गत मु0अ0सं0- 142/2022, धारा-147,148,323,504,506,332,332,333,427 भादवि, 07 सी0एल0ए0 एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त अभियुक्तगण द्वारा एक राय होकर पुलिस के साथ बलवा करना, पुलिस द्वारा वीडियों बनाने पर महिलाओं द्वारा मोबाईल तोड़ने व लाठी डण्डो से मारा पीटा था जिससे मौके पर अफरा-तफरी का मौहौल बन गया था। अभियुक्तगण को वास्ते रिमांड माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
01. वरूण पुत्र रामबहादुर निवासी कहोबी थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा।
02. रामबहादुर पुत्र स्व0 फिरई निवासी कहोबी थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा।
03. विपिन पुत्र वरूण निवासी कहोबी थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा।
04. मिथिलेश कुमारी पत्नी स्व0 राजयश निवासी कहोबी थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा।
05. मनीषा पत्नी संजीत कुमार निवासी कहोबी थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा।
06. नीलम देवी पत्नी वरूण निवासी कहोबी थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा।
07. सोनी गौतम पत्नी अनिल निवासी कहोबी थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा।

*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु0अ0सं0- 142/2022, धारा-147, 148, 323, 504, 506, 332, 332, 333, 427 भादवि, 07 सी0एल0ए0 एक्ट थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा।

*गिरफ्तार कर्ता टीम-*
उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार गौतम मय टीम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here