गोंडा जनपद के मोतीगंज थाना क्षेत्र में कहोबी गांव के रहने वाले कुछ परिवार इस तरह से दबंगई करते हैं कि गांव वालों का रहना दूभर हो गया है क्षेत्रीय लोगों की मानें तो आए दिन लोगों को मारता पीटता है गाली भी देता है और अगर किसी अन्य बिरादरी का है तो फिर संविधान की हरिजन एक्ट धारा को याद दिलाता है। क्षेत्रीय लोगों के माने तो उनका कहना है यह लोग इस तरह के आदमी है कि कोई भी संभ्रांत आदमी दो बात सुनकर ही निकल जाता है चुपके से कब कहीं किसको कब बेइज्जत कर दें कुछ पता नहीं। लोगों की माने तो इनका खुद का घर भी सरकारी जमीन में है और अनिल नाम के व्यक्ति पर तो आरोप ये भी लग रहा है क्षेत्रीय लोगों का की धर्म परिवर्तन कराने का भी कार्य कर रहे हैं लेकिन इसका कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं मिल पाया।
अब सवाल यह उठता है की देश की सुरक्षा पुलिस के हाथों में है अब पुलिस के बीच इकबाल पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है जब यह लोग पुलिस को कुछ नहीं समझते तो सीधे-साधे ग्रामीणों की क्या हाल होगी आप लोग समझ सकते हैं जमीनी विवाद के प्रकरण में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला समेत कई लोगों ने मिलकर पुलिस की गाड़ी ही तोड़ दी मोबाइल भी तोड़ दिया और तो और पुलिस के ऊपर हाथ भी उठा दिया ऐसे लोगों से अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं है हालांकि मामले की जानकारी होते ही पुलिस विभाग अपने पूरे जोश में आ गया और एक बार फिर अपराधियों के ऊपर चला पुलिस का चाबुक घटना के कुछ ही घंटों में सभी आरोपियों को पुलिस ने कानून का पढ़ाया पाठ और मुलजिम को सलाखों के पीछे पहुंचना पड़ा अब देखने वाली बात है पुलिस इस पर किस तरह से और रुख अपनाती है।