पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जमकर मुठभेड़

0
326

हापुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता

उत्तर प्रदेश पुलिस अपराध और अपराधियों के लिए लगातार अभियान चला रहा है इसके बावजूद भी अपराधी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर का है जहां बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर मुठभेड़ हुआ  एक बदमाश को गोली लगी वही अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने

*हापुड़ थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक घायल सहित 03 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।*
पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक रास जिंदा गाय, गोकशी के उपकरण,02 तमंचा मय 04 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस व एक अवैध चाकू बरामद।
गिरफ्तार बदमाशों ने प्रारम्भिक पूछताछ में अपना नाम *1-इरफान पुत्र रहीसुद्दीन उर्फ छोटे निवासी ग्राम दौताई थाना गढ़मुक्तेश्वर,हापुड़ (घायल)* 2.इरफान उर्फ अरकान पुत्र रहीसुद्दीन निवासी उपरोक्त।
3. मुस्तकीन पुत्र अहमद निवासी टंकी वाला मोहल्ला थाना कोतवाली नगर,मुज़फ्फरनगर।
गिरफ्तार बदमाश *इरफान उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर जनपद हापुड़/मेरठ में लूट/चोरी/गोकशी आदि के करीब दो दर्जन* अभियोग पंजीकृत है।
घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बाइट—-सीओ गढ़मुक्तेश्वर पवन कुमार।
विजुअल—-घायल बदमाश पुलिस हिरासत में।
शॉट—–गढ़मुक्तेश्वर का।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here