बस्ती पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा चौकी क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुऐ चौकी के निर्माण में जन सहयोग देने वाले सम्मानित जनता का धन्यवाद करते हुए बताया गया की चौकी के उद्घाटन का मुख्य उद्देश्य चौकी क्षेत्र की जनता को अपने समस्या का समाधान कराने हेतु थाना जाने की आवश्यकता न पड़े एवं आप की समस्या का निस्तारण आपके क्षेत्र में बनी करहली चौकी पर ही हो जायेगा तथा चौकी बनने से अपने हल्के के दरोगा और आरक्षीयों से सम्पर्क स्थापित करने में आसानी होगी | इसी प्रकार प्रत्येक थाने में कम से कम तीन चौकी का निर्माण करने की योजना है जिससे जनता की समस्याओं का निस्तारण आसानी से किया जा सके |
क्षेत्र की जनता द्वारा पुलिस अधीक्षक बस्ती को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया एवं थानाध्यक्ष नगर श्री धर्मेन्द्र तिवारी द्वारा पुलिस अधिक्षक बस्ती को साल देकर सम्मानित किया गया | थाना नगर की महिला आरक्षियों द्वारा क्षेत्राधिकारी लाईन श्री प्रीति खरवार को साल देकर सम्मानित किया गया । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चौकी क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों को अंगवस्त्र प्रदान किया गया । इस अवसर पर थाना नगर के समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।
चौकी निर्माण में सहयोग करने वाले लोग
1. ग्राम प्रधान करहली हरिशंकर मौर्य 2. ग्राम प्रधान सिसवारी राम अजोर चौधरी 3. प्रधानाचार्य कलवारी आज्ञाराम चौधरी 4. विवेक पांडे ग्राम करहली 5. रामसूरत यादव ग्राम भड़सर 6. चंदन सिंह ग्राम छबैला 7. अरविंद कुमार सिंह ग्राम प्रधान 8.भीलवाल मिथिलेश यादव (चौकीदार ) ग्राम पगार 9. घनश्याम तिवारी ग्राम नगहरा 10. वेद प्रकाश सिंह उर्फ बब्बू सिंह 11. विशाल सिंह बघनिया 12. रवि प्रताप सिंह उर्फ (मंटू) 13. अशोक सिंह कटरुआ 14. राजन सिंह प्रधान कटरुआ 15. विपिन पांडेय करहली |
बाइट= पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव