पुलिस अधीक्षक गोंडा ने गरीब बच्चे का कराया एडमिशन, पढ़ाई का जिम्मा लिया अपने ऊपर

0
279

पैदल गस्त/संवाद के दौरान पुलिस अधीक्षक गोण्डा को मिला एक परिवार, जो अपने व्यक्तिगत कारणों से बच्चों को नही भेज रहा था स्कूल, जिन्हे शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर गोण्डा पुलिस द्वारा कराया गया बच्चों का स्कूल में दाखिला, शिक्षित होकर बच्चे भविष्य में अपना व अपने परिवार का करेंगे नाम रोशन

गोण्डा पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनता से सीधे सम्पर्क साधने हेतु थाना को0 नगर क्षेत्र में पैदल गस्त किया जा रहा था गस्त के दौरान मिश्रौलिया चौकी क्षेत्र के पास चाय की दुकान पर दो बच्चे अपने परिजनों के साथ मिले थे बच्चों से पुलिस अधीक्षक द्वारा संवाद स्थापित कर शिक्षा एवं सुरक्षा के बारे में वार्ता की गयी थी। बच्चों के परिजनों ने अपनी व्यक्तिगत परेशानियों के चलते बच्चों को स्कूल न भेजने की बात बतायी थी। एस0पी0 गोण्डा द्वारा परिजनों को बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा प्र0नि0 को0 नगर को दोनो बच्चों का तत्काल विद्यालय में दाखिला कराये जाने तथा उनकी देख रेख किए जाने व हर सम्भव मदद किए जाने एवं प्रधानाचार्य से समन्वय स्थापित कर बच्चों की अच्छी शिक्षा प्रदान किए जाने हेतु निर्देशित किया था।

आज दिनांक 14.04.2022 प्र0नि0 को0 नगर द्वारा अम्बेडकर जंयती के अवसर पर दोनो बच्चों का दाखिला प्र0वि0 राधाकुण्ड में करा दिया गया है। शिक्षा एवं सुरक्षा में गोण्डा पुलिस का एक छोटा योगदान बच्चो का भविष्य संवार सकता है। शिक्षा ग्रहण कर बच्चे भविष्य में अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here