मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद गोंडा में मिशन शक्ति/महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत बालिकाओं/महिलाओं को किया गया जागरूक
गोण्डा :-उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे मिशन शक्ति, नारी स्वावलंबन व नारी सशक्तिकरण के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के तहत आज दिनांक 15.04.2022 को जनपद के समस्त थानों, एंटीरोमियो टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के स्कूलों, पार्कों, गांव/कस्बा में चौपाल लगाकर तथा बाजार, भीड़-भाड़ वाले व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति के बारे में जागरूक कर हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 1098, 1076 यूपी-112 तथा थानों पर गठित महिला हेल्प डेस्क के बारे में बताया गया तथा उन्हें आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए गए।