6 घायल, तीन गंभीर, रिफर 10 के विरुद्ध रिपोर्ट नामजद रिपोर्ट दर्ज
मसौधा। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में गुरुवार दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर ईट पत्थर चले,घटना में लाठी-डंडे खुलकर इस्तेमाल किया गया। घटना में 6 लोग घायल हैं। तीन को गंभीरावस्था में सीएचसी मसौधा से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने 10 लोगों के विरुद्ध मारपीट बल्बा की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है।
तहरीर के माध्यम से फिरोजपुर निवासिनी विमला सिंह ने कहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही बृजेंद्र कुमार, सुरेश सिंह सहित 8/ 10 लोग गाली गलौज करते हुए घर में घुस आए। जो जहां मिला उसे जमकर बेरहमी से मारा पीटा। घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी मसौधा पहुंचाया। जहां से ज्ञानेंद्र सिंह दीपेंद्र सिंह अमरेंद्र सिंह सहित तीन को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मामले में पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर फिरोजपुर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई है। विमला सिंह की तहरीर पर बृजेंद्र कुमार सुरेश कुमार सहित 10 लोगों के विरुद्ध धारा 147 148 149 323 324 452 504 के तहत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल ज्ञानेंद्र दीपेंद्र कुमार अमरेंद्र को सीएचसी मसौधा भिजवाया गया।जहां से समुचित इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।