करनैलगंज(गोंडा)। बेटी के घर मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे पिता-पुत्र सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें इलाज के दौरान बेटे की मृत्यु हो गई, वहीं पिता की स्थिति नाजुक बनी हुई है। गुरुवार को ग्राम पंचायत बरतरा के मजरा शुक्लनपुरवा निवासी बद्रीप्रसाद 55 वर्ष पुत्र राम संहाय अपने बेटे अरविन्द शुक्ल 25 वर्ष के साथ बेटी नंदनी के यहाँ गौना कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम गौरवा कला जा रहे थे। हुजूरपुर रोड पर छतईपुरवा के निकट ब्रह्मचारी स्थान के पास एक तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाप बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास लोगों ने आनन-फानन में स्थानीय सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बेटे अरविन्द शुक्ल की मौत हो गई वहीं पिता बद्रीप्रसाद की स्थिति नाजुक बनी हुई है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने कब्जे में लेकर कोतवाली लाई है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।