पांचवें चरण का चुनाव 20 मई को क्या क्या है सुबिधा

0
181

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत प्रदेश के पाँचवे चरण में 57-कैसरगंज तथा 59-गोण्डा लोकसभा सीट पर जो भी मतदाता शाम 06ः00 बजे पोलिंग बूथ पर कतार में उपस्थित रहेंगे, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सबसे कम 04 प्रत्याशी कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

57-कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 04 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में 19,04,726 मतदाता हैं, जिनमें 10,09,379 पुरूष, 8,95,285 महिला तथा 62 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 2017 है।

59- गोण्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में 18,43,121 मतदाता हैं, जिनमें 9,88,384 पुरूष, 8,54,668 महिला तथा 69 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 1985 है।

मतदान की अवधि में सभी बी0एल0ओ0 एल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गयी है, जो कि दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।

मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा

मतदान की अवधि में सभी बी0एल0ओ0 एल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित रहेंगे

दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था।

मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य फोटो पहचान पत्र मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किये जाने हेतु मान्य होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here