श्रद्धानंद मिश्रा की रिपोर्ट
5 लाख से अधिक कांवरिया भक्त भदेश्वर नाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक
बस्ती कांवड़ मेले को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है, 2 साल बाद कावड़ यात्रा प्रारम्भ हो रही है जिससे भोलेनाथ के भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन ने इस बार बस्ती जिले के प्राचीन शिव मंदिर बाबा भदेश्वर नाथ धाम पर 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई है। कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार दो बार बस्ती का दौरा कर चुके हैं। व लगातार अधिकारियों से मेले की तैयारियों का जायजा लगातार ले रहे हैं। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार तैयारियां कर रहा है 23 जुलाई रात्रि 8:00 बजे से एनएच 28 को डायवर्ट कर दिया गया है। ताकि कांवरिया भक्तों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए जगह जगह पार्किग की भी व्यवस्था की गई है। जगह – जगह बैरियर लगाएं गए हैं ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। नेशनल हाईवे पर कांवरियों द्वारा अयोध्या धाम से आते समय बाएं लेन का प्रयोग किया जाएगा। दाहिने लेन का प्रयोग आवश्यकतानुसार एंबुलेंस व अन्य जरूरी वाहनों के लिए किया जाएगा। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि कांवरियां भक्तों के आने वाले रास्ते मे जगह-जगह एंबुलेंस की तैनाती की गई है, ताकि कांवरिया भक्तों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि सीमा से सटे जनपदों के अधिकारियों से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है, ताकि जरूरत के अनुसार उनसे सहयोग लिया जा सके। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए हैं पूरे मेला परिसर सहित सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।