पहाडापुर में चकबंदी प्रकिया समाप्त

0
364
  1. करनैलगंज(गोंडा)। चकबन्दी में लगे गांव में ग्रामीणों ने खुली बैठक में चकबन्दी न कराने की सहमति दी है। विकास खण्ड हलधरमऊ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहाड़ापुर में ग्राम पहाड़ापुर की चकबन्दी प्रकिया समाप्ति के सबन्ध में खुली बैठक की गई। बैठक में भूमि प्रबन्धक समिति, चकबन्दी समिति, चकबन्दी सदस्य सहित तमाम कृषक उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से चकबन्दी समाप्त करने के सबन्ध में सहमति हुई,
    चकबन्दी कराने के सम्बंध में किसी कृषक के द्वारा सहमति नहीं दी गयी। उपस्थित कृषकों द्वारा चकबन्दी समाप्त करने के सम्बन्ध में सहमति व्यक्त की गई।
    इस मौके पर उपजिलाधिकारी करनैलगंज हीरालाल, एसओसी चकबन्दी, एसएसआई कटरा बाजार एसके वर्मा, चौकी प्रभारी पहाड़ापुर अभिषेक मिश्रा,राजस्व निरीक्षक संतदीन, लेखपाल शिवशरण, प्रधान शिखा, आचार्य मनोज शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव, वैधनाथ बीडीसी, लल्लू मास्टर, राजू तिवारी, राजेश बाबा, शिव स्वरूप श्रीवास्तव सहित अनेको ग्रामीणों के साथ कृषक मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने चकबन्दी न कराने की सहमति बैठक में दी है। जिससे विभाग को अवगत कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here