करनैलगंज(गोंडा)। गांव के दबंगों ने पहले पिटाई की जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद सुलह समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। गांव के दबंगों की ओर से उसे जान से मारने व फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी मिल रही है। वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया मगर कोई कार्रवाई नही की गई। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम कादीपुर निवासी भोले पुत्र गोमती द्वारा कोतवाली में दिए गये पत्र में कहा है कि उसके ही गांव के दबंग किस्म के लोग उसे व उसके परिजनों को गत 24 मार्च को मारपीट कर घायल कर दिया था। जिस संबंध में सात लोगों के विरुद्ध कोतवाली करनैलगंज में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। बावजूद इसके शनिवार की शाम गांव के समीप दबंग कई अन्य लोगों के साथ उसका जबरदस्ती रास्ता रोककर सुलह न करने पर जान से मार देने कि धमकी देते हुए वादी से कहा कि यदि सुलह समझौता नहीं करोगे तो तुम्हें हरिजन एक्ट व बलात्कार के केस में फंसा कर तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर देंगे। पीड़ित पारिवारिक व आर्थिक रूप से कमजोर होने के नाते डरा व सहमा है। प्रभारी कोतवाल सीपी सिंह ने बताया वादी कि तहरीर के आधार पर 7 लोगों के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। तहरीर मिलने पर अन्य धारायें तरमीम की जाएंगी। मामले की जांच कराई जा रही है।