पहले किया पौधरोपण फिर जाना बुजुर्गों का हाल

0
326
बुजुर्गों के साथ किया पौधरोपण फिर जाना कुशल क्षेम
लायंस क्लब गोंडा अवध ने चलाया अभियान
गोंडा। लायंस क्लब गोंडा अवध के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने क्लब के वरिष्ठ सदस्य लॉयन नरेंद्र सिंह चावला के जन्मदिन पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सिटी मांटेसरी स्कूल गोंडा में विभिन्न प्रकार के औषधीय एवं फलदार पौधे लगाकर किया। इसके बाद वृद्धाश्रम पहुंचे और उनका कुशल क्षेम जाना।
लायंस क्लब गोंडा अवध ने लाइन स्टिक ईयर 2022- 23 के कार्यक्रमों में मुख्य लक्ष्य वृक्षारोपण का रखा है। बुधवार को सिटी मांटेसरी स्कूल बहराइच रोड में विभिन्न प्रकार के औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। क्लब के अध्यक्ष लायन अनिल अग्रवाल ने बताया कि वर्ष भर चलने वाले इस अभियान में 2000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सचिव रमेश प्रताप सिंह ने कहा कि जिस भी व्यक्ति को वृक्षारोपण के लिए पौधों की आवश्यकता हो वह क्लब के किसी भी सदस्य या पदाधिकारी से संपर्क कर सकता है।
इसके पश्चात क्लब के सदस्यों ने इमलिया गुरुदयाल स्थित बांके बिहारी वृद्धाश्रम पहुंच कर वहां रह रहे बुजुर्गों का हालचाल जाना। क्लब के निदेशक लॉयन दिलीप सिंह ने कहा कि समाज के उपेक्षित इन बुजुर्गों को समय-समय पर सहानुभूति की आवश्यकता होती है। समाज के सभी वर्ग को अपने जन्मदिन व ऐसे अन्य अवसरों को इन बुजुर्गों के साथ मनाना चाहिए, जिससे इन्हें भी अपनेपन का एहसास होता है। लॉयन नरेंद्र सिंह चावला ने वृद्ध आश्रम की संचालिका विभा श्रीवास्तव को वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के पौष्टिक भोजन के लिए आर्थिक सहयोग किया एवं अंग वस्त्र भी प्रदान किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष अविनाश तुलस्यान, रमेश श्रीवास्तव, आशुतोष गुप्ता, श्याम मनोहर अग्रवाल, सुमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। सिटी मांटेसरी स्कूल के प्रबंधक लॉयन माया शंकर जोशी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here