करनैलगंज(गोंडा)। परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक चल रही परीक्षा में बच्चे प्रतिभाग नही कर रहे हैं। वहीं छात्र संख्या के सापेक्ष प्रश्नपत्रों को उपलब्ध नही कराया गया है। कम्पोजिट विद्यालय करनैलगंज के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कक्षा 6,7 व 8 की द्वितीय पाली में खेल एवं स्वास्थ्य शिक्षा की लिखित परीक्षा ली गई। वही प्राइमरी की मौखिम परीक्षा भी कराई गई। प्राइमरी के कुल 342 परीक्षार्थियों में से 282 ने परीक्षा दिया। वहीं जूनियर में कुल 388 के सापेक्ष 361 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया। नौ कमरों में जूनियर के छात्रों की परीक्षा कराई गई। विभाग से 20 प्रश्न पेपर ही उपलब्ध होने की वजह से छात्र प्रश्न पत्र को लेकर इधर उधर छात्रों से पूछते व परेशान दिखे। इस समस्या के निराकरण के लिए शिक्षकों ने बोर्ड पर प्रश्न पत्र लिख कर समस्या का समाधान किया।