करनैलगंज(गोंडा)। बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय विद्यालयों में बीते सत्र में दिए गए कंपोजिट ग्रांट एवं खेल सामग्री के लिए धन का दुरुपयोग रोकने के लिए 15 मई से विद्यालय वार सघन निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी करनैलगंज सीमा पांडेय व हलधरमऊ के बीइओ रियाज अहमद ने बताया कि प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय व प्रत्येक जूनियर हाई स्कूल को विद्यालय के रखरखाव, विद्यालय स्वच्छता एवं विद्यालय के सुंदरीकरण के साथ-साथ मरम्मत कार्य तथा अध्ययनरत छात्र छत्राओं के बौद्धिक, मानसिक विकास के लिए खेल सामग्री क्रय करने के वास्ते प्रति प्राथमिक विद्यालय पांच हजार व प्रति कम्पोजिट, जूनियर हाईस्कूल के लिए दस हजार रुपये विद्यालय के खाते में विभाग द्वारा भेजा गया था। सत्र समाप्ति के बाद कई स्कूलों में धन आहरण होने के बावजूद कार्य न होने एवं सामग्री क्रय न किए जाने की सूचना प्राप्त हो रही हैं। जिसके लिए 15 मई से 20 मई के बीच विद्यालय वार सघन निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। तथा क्रय सामग्री का मिलान किया जाएगा। जिसमें कंपोजिट ग्रांट, खेल सामग्री खरीद का सत्यापन होगा। जो शिक्षक इस कार्य में लापरवाही करते पाए गए उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उधर बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह का कहना है कि जिले के सभी ब्लाकों में निरीक्षण कराया जाएगा।