पपुलिस की मुठभेड़ के दौरान ट्रैक्टर ट्राली चोर गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
1452

बस्ती प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार पुलिस की टीम व प्रभारी एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम बस्ती गजेन्द्र थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बांसी रोड पर हर्दिया के पास ग्राम बरगदवा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीनों अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करने पर कोतवाली पुलिस टीम व एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम बस्ती द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही के दौरान अभियुक्त 1. देवेश उर्फ नारायण के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी तथा आरक्षी शुभम चौबे के दाहिने हाथ में गोली छूकर निकल गई, जिन्हें दवा-इलाज हेतु सदर अस्पताल बस्ती ले जाया गया पुलिस टीम पर फायर करने एवं बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया थाना कोतवाली जनपद बस्ती द्वारा थाना कोतवाली पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि मैं ट्रैक्टर गाड़ी संख्या UP-51-BA-1662 का स्वामी हूँ एवं ट्रैक्टर ड्राईवर रात में सागर ट्रेडर्स बड़े वन थाना कोतवाली जनपद बस्ती मय ट्रैक्टर ट्राली खड़ी करके घर चला गया एवं दूकान का मुंशी दरवाजा बंद करके सो गया था कि रात समय करीब 02:00 बजे अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर ट्राली चुरा लिया जिसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं नहीं मिला, जिस पर थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर धारा 379 IPC पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी जितेन्द्र कुमार पुत्र परमात्मा प्रसाद निवासी ग्राम सुजावलपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती द्वारा थाना कलवारी पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरा मकान कलवारी बस्ती मार्ग पर बना है जहां रोजाना की तरह मैंने अपने ट्रैक्टर Mahindra 605-DI गाड़ी संख्या UP-44-AE-3178 घर के द्वार पर खड़ा किया था और रात्रि में खाना खाने के बाद सो गया था और जब सुबह जगा तो ट्रैक्टर गायब था, जिसकी काफी खोजबीन करने के बाद बगल में लगे CCTvमें देखा तो पाया की 2 लोग ट्रैक्टर को लेकर दक्षिण की तरफ़ जा रहे थे, जिस पर थाना कलवारी जनपद बस्ती पर धारा 379 IPC पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी कि आज अंतर्जनपदीय ट्रैक्टर-ट्राली की चोरी करने वाले गिरोह के 03 शातिर अभियुक्तों देवेश उर्फ नारायण पुत्र स्वर्गीय धनपत प्रसाद आत्मा साहनी पुत्र राम गोविंद साहनी 3. कन्हैया उर्फ वकील पुत्र निर्मल को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बांसी रोड पर हर्दिया के पास ग्राम बरगदवा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान चोरी की गई ट्रैक्टर व ट्राली के साथ गिरफ्तार किया गया पूछताछ करने पर अभियुक्त देवेश उर्फ नारायण द्वारा बताया गया कि मै अपने पास अवैध तमंचा व कारतूस रखा था और चोरी किये गए ट्रैक्टर-ट्राली को बेचने के लिए जा रहे थे कि आप लोगों को देखकर डर केक्ष कारण मोटरसाइकिल को मोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे कि गाड़ी गिर गई, तब मैंने सोचा कि फायर कर दूंगा तो आप सभी हट जायेंगे और हम सभी बचाकर निकल जायेंगे लेकिन अप लोगों की फायरिंग से मेरे पैर में गोली लग गई जिसके कारण हम तीनों लोगों को आप लोगों ने पकड़ लिया
ट्राली के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों देवेश उर्फ नारायण आत्मा साहनी द्वारा बताया गया कि 10-12 दिन पहले बड़ेवन हाईवे पर स्थित गिट्टी-बालू की दूकान से स्वराज ट्रैक्टर 834-XM व एक ट्राली हम लोगों ने अतुल उर्फ़ अवध के साथ मिलकर चुराए थे जिसे कन्हैया उर्फ़ वकील को रुपये 60 हज़ार में बेच दिए थे जिसमें से रुपये 30 हज़ार हम लोगों को मिल गया है एवं अभियुक्त 3. कन्हैया उर्फ वकील ने बताया कि ख़रीदे हुए ट्रैक्टर को मैंने रुपये 80 हज़ार में अशोक यादव पुत्र राम लल्लन यादव निवासी ग्राम भागतापुरवा थाना बरगदवां जनपद महाराजगंज (उ0प्र0) को बेच दिया जिसमें से रुपये 30 हज़ार नहीं मिला है एवं आज हम सभी ट्राली को बेचने के लिए जा रहे थे कि आप लोगों ने हमें पकड़ लिया
ट्रैक्टर के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों क्रमश:देवेश उर्फ नारायण आत्मा साहनी द्वारा बताया गया कि ट्रैक्टर Mahindra 605-DI को कुसौरा बाज़ार थाना कलवारी क्षेत्र से हम लोगों ने अतुल उर्फ़ अवध के साथ मिलकर चुरा कर छिपाया था जिसे आज बेचने के लिए जा रहे थे कि आप लोगों ने हमें पकड़ लिया | अतुल उर्फ़ अवध ट्रैक्टर चला रहा था जोकि ट्रैक्टर खड़ा करके भाग गया एवं कन्हैया उर्फ वकील के साथ हम दोनों गाड़ी से आ रहे थे जोकि हम लोगों द्वारा चोरी की हुई गाड़ियों को नेपाल बॉर्डर के आस-पास जनपद महाराजगंज में बेचता है
बाइट– एसपी आशीष श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here