पकड़े गए 17 रोहिंग्या, एटीएस और पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में की कार्रवाई

0
504

पकड़े गए 17 रोहिंग्या, एटीएस और पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में की कार्रवाई

एटीएस ने सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में अभियान चलाया और रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ़तार किया। अलीगढ़ में एटीएस की लोकल यूनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र से 17 रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए 17 रोहिंग्या में 7 पुरुष हैं, जबकि 10 महिलाएं हैं। इसके साथ 8 बच्चे भी हैं, जिनको उनके परिवार के साथ पुलिस अपने साथ लाई है। जांच में इन सभी के पास किसी तरह के वैद्य दस्तावेज नहीं मिले हैं। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को विदेशी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है और इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

*इनको किया गया है गिरफ्तार*
एटीएस ने अलीगढ़ से रफीक पुत्र नूर मोहम्मद मूल निवासी वलीबाजार थाना मांगडू जिला एक्याब म्यांमार (बर्मा) उम्र करीब 32 वर्ष, जफर आलम पुत्र शेर मोहम्मद मूल निवासी जीवनहाली थाना तुमरू जिला एक्याब म्यांमार (बर्मा) उम्र करीब 40 वर्ष, मोहम्मद शाह पुत्र हुसैन अहमद निवासी उपरोक्त मूल निवासी मौरिक्कम थाना मांगडू जिला एक्याब म्यांमार (बर्मा) उम्र करीब 22 वर्ष, आमिर हुसैन पुत्र मोहम्मद आमिर निवासी क्याजिंगापाडा थाना मांगडू जिला एक्याब म्यामार (बर्मा) उम्र करीब 23 वर्ष, मोहम्मद सलीम पुत्र फयाजुर्रहमान निवासी तम्मबाजार थाना वुशीदाग जिला एक्याब म्यांमार (बर्मा) उम्र करीब 60 वर्ष्र मोहम्मद अय्यूब पुत्र लतीफ अब्दुल निवासी सोप्रांग थाना वुशीदांग जिला एक्याब म्यांमार (बर्मा), उम्र करीब 28 वर्ष और शैदुलरहमान पुत्र स्व. शैफुल्ला निवासी डुडाई थाना मांगडू जिला एक्याब म्यांमार (बर्मा) उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
इनके साथ मिनारा बेगम पत्नी आमिर हुसैन उम्र करीब 21 वर्ष निवासी बुशडंग थाना मागंडू जिला एक्याब बर्मा (म्यांमार) हाल पता मकान हाजी जी पीपलवाली गली मकदूमनगर थाना कोतवाली नगर, आरिफा बेगम पत्नी मो. उस्मान उम्र करीब 39 वर्ष निवासी गांव मोरिक्कम जिला मुड्डू थाना तुम्बरु बर्मा (म्यांमार), हामिदा पत्नी मो. शाह उम्र करीब 21 वर्ष निवासी टोंग बाजार थाना मुसडंग जिला एक्याब बर्मा (म्यांमार), आबिदा खातून पत्नी मो. शरीफ उम्र करीब 60 वर्ष निवासी गांव बुडूवरान थाना मुसडंग जिला एक्याब बर्मा (म्यांमार), सलीमा तसलीमा पत्नी मो. सलीम उम्र करीब 58 वर्ष निवासी गांव थम्ब बाजार जिला एक्याब बर्मा (म्यांमार), खैरुलनिशा पत्नी मो. हारिश उम्र करीब 24 वर्ष निवासी गांव कियाजियापाडा जिला बुसडंग थाना मोगडू बर्मा (म्यांमार), सनवारा पत्नी सफीउल्लाह उर्फ शफीक उर्फ शफी उम्र करीब 27 वर्ष निवासी बुशडंग थाना बुशडंग जिला एक्याब बर्मा (म्यांमार), दिलदारा पुत्री मुहिबुल्ला उम्र करीब 21 वर्ष निवासी गांव मोइंडग थाना बुशडंग जिला एक्याब बर्मा (म्यांमार), बीबीसारा पत्नी अफ्फातुल्लाह उम्र करीब 19 वर्ष निवासी गांव जीवनहाली थाना बुड्डू जिला एक्याब बर्मा म्यांमार और आयशा सिद्दकी पत्नी शमशूल आलम उम्र करीब 29 वर्ष निवासी गांव थम्ब बाजार थाना बुशडंग जिला एक्याब बर्मा (म्यांमार) को गिरफ्तार किया है।

*प्रदेश के कई जिलों में चला है अभियान*
एटीएस ने पुलिस के साथ मिलकर प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी की है। इसमें कुल 74 रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा मथुरा में 31 रोहिंग्या पकड़े गए हैं। इसके अलावा सहारनपुर में 2, मेरठ में 2, हापुड़ में 16, गाजियाबाद में 4, अलीगढ़ में 17 और मथुरा में 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here