बलरामपुर जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार एवं न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष मोहम्मद सादिक मलिक। उर्फ बड़े भैया ने देश में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जन सामान्य को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का वितरण किया और जन सामान्य से अपील किया की भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाया जा रहा हर घर मे तिरंग लगाने का अभियान के तह्यत 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाए l जिससे देश के लिये सर्वस्व अर्पण करने वाले वीरो को नमन किया जा सके । इस अवसर पर न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष ने सैकड़ों की संख्या में जन सामान्य को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का वितरण किया l उन्होंने बताया कि हमारे देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा राष्ट्र के सम्मान का प्रतीक है l सभी लोगों को अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना चाहिए l राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सम्मान के साथ लगाया और उतारा जाता हैl हमारे देश के लिए गौरव की बात है कि हम सभी 75 वें स्वतंत्रता दिवस को गौरव और सम्मान के साथ मना रहे है l इस अवसर पर न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष के साथ प्रमोद कुमार मिश्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष न्यू प्रेस क्लब, मनोज सिंह उपाध्यक्ष न्यू प्रेस क्लब, विभा सिंह सहित अधिक संख्या में न्यू प्रेस क्लब सदस्य उपस्थित रहे l रिपोर्टर संतोष गुप्ता