गोण्डा पड़री कृपाल ब्लॉक,स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत न्यायपंचायत विशुनपुर बैरिया की रैली प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर बैरिया के प्रांगण से निकाली गयी । रैली को ज़िला पंचायत सदस्य श्रेयष्कर देव सिंह और प्रधानाचार्या ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। रैली विभिन्न मंजरों व मुख्य मार्ग से होते हुए वापस विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई । न्याय पंचायत विशुनपुर बैरिया के समस्त विद्यालयों के बच्चों ने हाथ में बैनर , स्लोगन तख़्ती लेकर रैली में सम्मिलित होकर नामांकन व स्कूल भेजने हेतु प्रेरक स्लोगन बोले जा रहे थे । स्कूल के प्रधानाचार्या ने बताया कि इस समय स्कूल चलो अभियान के माध्यम से अभिभावकों औऱ बच्चों को जाकरूक किया जा रहा है।
जिला पंचायत श्रेयस्कर देव सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक बच्चा स्कूल में हो और सबको शिक्षा मिल सके। रैली के साथ प्रधानाध्यापिका पुष्पा चौधरी ,रूकैया खान , संगीता देवी,रजनी सिंह,आदि अध्यापकों के साथ ज़िला पंचायत सदस्य पूर्व ब्लॉक प्रमुख साथ साथ रहे वंही स्कूल के छात्र छात्राएं ने स्लोगन कहा रोली,माही सौम्या, देवांस आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।