UP ग्रेटर नोएडा के 10 गांव के ऐसे सफाई कर्मी जो गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नित प्रयास किया करतेहैं लेकिन सफाई कर्मी अपना जरा भी ध्यान नहीं देते और न ही अपने अधिकारों को समझ पाते है । ऐसे लोगो को एचसीएल फाउंडेशन और पंख एनजीओ ने गंभीरता से लेते हुऐ ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से मिलकर परमिशन लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आज कार्यशालाके पहले दिन सफाई कर्मचारीमें काफी उत्साह देखने को मिला और उनका यह भी कहना था कि इससे पहले इतना सम्मान हमको नहीं मिला । प्रशिक्षण का जिम्मा पंख एनजीओ ने सीड ऑफ लाइफ फाउंडेशन को दिया था। संस्था के मास्टर ट्रेनर दीपक त्यागी और मास्टर ट्रेनर रिटायर्ड दिल्ली अथॉरिटी के एमसीडी के एसके भारद्वाज ने सफाई कर्मियों को उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में बताते हुए उनके एक-एक इक्विपमेंट का महत्व बताया । वही समाज में उनकी भूमिका क्या है वह भी बताया कार्यक्रम का शुभारंभ 12:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक चला इस बीच सफाई कर्मचारियों ने विंदू वार एक-एक बातों को समझा । कार्यक्रम सीड ऑफ लाइफ फाउंडेशन के मास्टर ट्रेनर टीम एचसीएल फाउंडेशन से निष्ठा ,अर्चना, अजारा, मौजूद रही तो वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पंख टीम से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार, प्रोजेक्टमैनेजर नवीन कापरदार ,प्रोजेक्ट मैनेजर राजमंगल सिंह कोऑर्डिनेटर अमित, ग्रेटर नोएडा कोऑर्डिनेटर सोनू, अन्य ग्रेटरनोएडा टीम मौजूद रही।