नेपाल राष्ट्र के दांग से पधारे पीर रतन नाथ पीठ के महंथ द्वारा पूजन कर श्री

0
287

रामकथा का हुआ शुभारंभ

बलरामपुर बलरामपुर। जनपद के देवीपाटन के जनकपुर में चल रही राम कथा के चौथे दिन संत सर्वेश जी महाराज ने कहा की जब जब पृथ्वी पर पाप बढ जाता है तब भगवान अवतार लेते हैं और भक्तो को सुख देते हैं तुलसी जी मानस में कहते है की जब जब होई धरम के हानी बाढय असुर अधम अभिमानी तब तब प्रभु धरि विविध सरीरा हरहि सदा भव सज्जन पीरा कथा के दौरान देवी पाटन महंत योगी मिथलेश नाथ जी महाराज दाग़ के महंत,आयोजक डाक्टर धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू,प्रेम नारायण शुक्ल,गन्ना चेयरमैन योगेंद्र सिंह पप्पू भैया,डीपी सिंह बैस,विजय सिंह,प्रवीण सिंह जी प्रमुख तुलसीपुर हिंदू महासंघ के प्रदेश सचिव शैलेंद्र सिंह, गौरव मिश्रा,शिवम मिश्रा,अरूण गुप्ता राजू पहलवान आज हजारों श्रोताओं ने श्री राम कथा का रसास्वादन किया एवं भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
रिपोर्टर संतोष गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here