करनैलगंज(गोंडा)। नगर पालिका परिषद करनैलगंज के नामित सभासद मुकेश वैश्य, आशीष गिरि व बृजेश शर्मा ने नगर पालिका अध्यक्ष व ईओ को पत्र दिया है। जिसमे सकरौरा के जलमग्न तालाब का शौन्दरीकरण कराने, नगर के बड़ा शिवाला, सकरौरा, गायत्री मन्दिर सकरौरा, रामजानकी चतुर्भुजी मंदिर बालकराम पुरवा, सरस्वती शिशु मंदिर, अस्पताल, बसस्टॉप आदि स्थानों पर पेयजल के लिये वाटर कूलर लगवाते हुये कूड़ा दान रखवाने, हुजूरपुर मार्ग पर यात्री प्रतीक्षालय बनवाने बेसहारा पशुओं के लिये आश्रय स्थल का निर्माण कराने, गाड़ी बाजार पूर्वी के शिवमंदिर के आसपास, सकरौरा में संतोष गुप्ता की गली तक, ब्रम्हचारी से शारदा पांडेय के घर तक, ब्रम्हचारी से ब्रह्मकुमारी आश्रम तक इंटर लॉकिंग का निर्माण कराने, नगर के धार्मिक स्थलों को जाने वाले मार्ग का मरम्मत कराने, कुओं की मरम्मत कराने, रामजानकी मन्दिर परिसर में पार्क के साथ बाउंड्रीवाल व नाली का निर्माण कराने, कोतवाली के पास कांजी हाऊस का निर्माण कराने की मांग की गई है। अधिशाषी अधिकारी प्रियंका मिश्रा ने बताया कि बजट आने पर सारे कार्य कराये जायेंगे।