*थाना खोड़ारे क्षेत्र के अन्तर्गत नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने व उसके साथ दुराचार करने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
गोण्डा में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक गोण्डा के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी गोण्डा मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना खोडारे पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 174/2023, धारा 363, 366, 376(3), 506 भादवि व 5L/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अर्जुन को मकोईया बैरियर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
वादी द्वारा थाना खोडारे पर सूचना दी गई कि उसकी नाबालिक लड़की को विपक्षी बहला-फुसला कर भगा ले गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खोडारे में मु0अ0सं0- 174/2023, धारा 363, 506 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। पीड़िता के बयान के आधार पर अभियोग में धारा 366, 376(3) भादवि 5L/6 पॉक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गई थी। आज दिनांक 04.05.2024 को थाना खोड़ारे की पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आया आरोपी अभियुक्त अर्जुन को मकोईया बैरियर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को मा० न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।