नाटक से बच्चों की योजनाओं के बारे में समझाया

0
299

गोंडा। परिषदीय स्कूलों में अभिभावकों को जागरूक करने की मुहिम गांवों में नुक्कड़ नाटक से शुरू हुई है। आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मंगलवार को मुजेहना के बग्गीरोड़ पर नुक्कड़ नाटक सेअ‌भिभावकों को जागरूक किया। स्कूली बच्चों की सामग्री के लिए भेजे गए 1200 रूपये के अनुदान से बच्चों को सामग्री दिलाने और रोज स्कूल भेजने के बारे में जानकारी दी गई।

जिला समन्वयक बालिका शिक्षा गणेश कुमार ने बताया कि अभिभावकों के जागरूक होने से डीबीटी की धनराशि का सदुपयोग संभव है। इसके लिए नुक्कड़ नाटक से जागरूक किया जा रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता अभियान गांव- गांव संचालित हो रहा है। सुर सागर संस्थान की शिप्रा चंदा के देखरेख में मुहिम चल रही है। नुक्कड़ नाटक में संतोष शिप्रा, अनुपम मिश्रा, तान्या तिवारी, मंगल जायसवाल, अमित श्रीवास्तव, मोहमद उमर, मोना चंद्रा, श्रेया विशेन ने लोगों को नुक्कड़ नाटक से जागरूक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here