नहीं लिखा गंभीर धाराओं में मुकदमा तो लगाया घूस लेने का आरोप। 

0
383

Gonda up-उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मनसा हर अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को न्याय मिले जिसके तहत सभी थाने चौकी स्तर पर सख्त निर्देश दिया गया है किसी भी प्रकरण में चौकी प्रभारी थाना अध्यक्ष घरेलू विवाद जैसे मामले को दोनों पक्ष को बैठा कर पहले समझाया जाए और तुरंत न्याय देने का प्रयास किया जाए। इसी क्रम में गोंडा के सालपुर चौकी इंचार्ज ने कार्य किया लेकिन साजिश कर्ताओ ने उसको एक अलग ही रूप दिया पूरा मामला कुछ इस प्रकार….

गोंडा। जिले के कोतवाली देहात अंतर्गत सालपुर चौकी प्रभारी द्वारा गंभीर धाराओं में मुकदमा न दर्ज करने पर नाराज एक पक्ष के लोगों ने चौकी प्रभारी पर आठ हजार रुपए लेने का आरोप लगाते हुये एस पी से शिकायत की है।

मिली जानकारी के मुताबिक इटियाथोक थानाक्षेत्र की रहने वाली एक महिला जो 3 बच्चे की मां भी है।उसके मायके सालपुर चौकी क्षेत्र के एक समुदाय विशेष के युवक के साथ प्रेम संबंध था।जिसके चलते वह बीते 10 जनवरी को उसके साथ घर से भागकर सालपुर स्थित उसके घर चली आई ।वहीं महिला के ससुराल वालों ने इसकी शिकायत थाना इटियाथोक में व 112 पर की 112 पीआरबीपीआरवीप् द्वारा दोनों पक्षों को सालपुर चौकी पर लाई।तो चौकी प्रभारी नीरज सिंह द्वारा कुछ अन्य लोगों को मदद से उसे किसी तरह समझा-बुझाकर उसके ससुराल जाने को राजी कर लिया तथा उसे उसके पति के साथ ससुराल भेज दिया। चूंकि युवक व महिला दोनो बालिग थे तथा महिला स्वेक्षा से उसके साथ गई थी।इसके बावजूद किसी तरह का कोई विवाद न हो युवक पर हल्के धाराओं में मामला पंजीकृत कर दिया।

इस पर महिला के परिजनों द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुये चौकी प्रभारी पर युवक के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का दबाव बनाया जाने लगा।जिसे मना करने पर कथित रूप से रूपये लेने का आरोप लगा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here