मसौधा। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के सरियावां-चाँदपुर रजवाहा नहर में गुरुवार अपराह्न छतिरवा गांव के पास एक युवक का उतराता शव पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया। जबकि पुलिस घटना के पीछे आत्महत्या का मामला मान रही है। मौके पर पहुंची पूरा कलंदर पुलिस ने शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम को भेजवाया है। सायं काल तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
घटना का पता तब चला जब छतिरवा के ग्रामीण गुरुवार करीब 11 बजे गेहूं की मड़ाई करने के लिए खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान छतिरवा गांव के पास चाँदपुर रजवाहा नहर में एक 30-35 वर्षीय युवक का शव नहर में उतराता दिखाई पड़ा़।घटना की सूचना पर पहुंची पूराकलंदर पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर शिनाख्त कराने की कोशिश किया।तत्पश्चात क्षेत्र में गुमशुदा हुए लोगो के परिजन को बुला कर पहचान कराई। लेकिन शव की शिनाख्त नही हो पाई। तत्पश्चात पुलिस ने युवक के शव की शिनाख्त के लिए मृतक के फोटो और कुछ कपड़े आदि रखवाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। हालांकि ग्रामीणों में घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा है। कोई हत्या कर शव नहर में फेकने की बात कर रहा है तो कोई तो कोई दुर्घटना की संभावना जता रहा है।
मामले में थाना पूराकलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शव की पहचान के लिये कुछ कपड़े आदि रखवाये गये हैं।आस पास के थानों में सूचना भी भिजवा दी गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।