नहर फ़टने से गांव में घुसा पानी,गांव में बाढ़ जैसे हालात

0
119

पानी के कारण सैकडो बीघा फसल भी हुई जलमग्न,गांव के ग्रामीण दहशत में

मल्लावां ब्लाक के भडवल सलेमपुर का मामला

हरदोई के मल्लावां इलाके के सलेमपुर में शारदा नहर फटने से सलेमपुर गांव में पानी घुस गया है।पानी के कारण सैकड़ों बीघा फसलें भी जलमग्न हो गयी हैं।गांव में पानी से बाढ़ जैसे हालात है।एसडीएम तहसीलदार मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया।नहर जहां फ़टी है उस स्थान पर जेसीबी मशीन लगाकर बांधने का काम ग्रामीणों की मदद से कर्मचारी कर रहे है।

वही गांव में बाढ़ जैसे हालातों की यह ताजा तस्वीरें मल्लावां ब्लाक के भडवल सलेमपुर की है।इस गांव में चारों तरफ पानी ही पानी है।अचानक गांव में पानी जैसे ही घुसा ग्रामीण दहशत में आ गए।पानी गांव के साथ खेतों में भी भर गया जिससे सैकड़ों बीघा फसलें जलमग्न हो गयी।अचानक इस जलभराव की स्थिति को जब ग्रामीण देखने निकले तो पाया कि नहर फ़टी है।मामले की सूचना ग्रामीणों ने सम्बन्धित अधिकारियों को दी।सूचना पाकर एसडीएम व तहसीलदार बिलग्राम भी हालातों का जायजा लेने पहुंचे। फिलहाल जहां पर नहर फटी हुई है उसे स्थान को जेसीबी मशीन लगाकर कर्मचारी ग्रामीणों की मदद से बांधने में लगे हुए है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here